जानी मानी पत्रकार अरफ़ा खानम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आरफा हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और खुलकर बातचीत करती हैं। हाल ही में विवादास्पद ट्वीट के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत
(Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। रंगोली चंदेल के टि्वटर अकाउंट सस्पेंड होने पर अरफ़ा खानम की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।
अरफ़ा खानम ने ट्वीट कर रंगोली चंदेल पर तंज कसते हुए सवाल पूछा कि, ‘किसको-किसको ऐसा लगता है जहरीले ट्विटर हैंडल से रंगोली नहीं खुद कंगना रनौत ट्वीट करती हैं।’ अरफ़ा खानम का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरफा के इस ट्वीट पर यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने आरफा को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘किसको पता हो सकता है कि पीएम मोदी, अमित शाह, योगी भी रंगोली चंदेल के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट कर रहे हों। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इसका मतलब है कि आपका टि्वटर अकाउंट हाफिज सईद चलाता है।’
How many of you think it’s not Rangoli Chandel but Kangna Ranaut herself
tweeting from that poisonous handle ?
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) April 17, 2020
वहीं एक अन्य यूजर आरफा खानम को ट्रोल करते हुए लिखा,’ मुझे लगता है कि मसूद अजहर उसके अकाउंट से ट्वीट कर रहा होगा।’ दरअसल, रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर नफरत और फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लग रहा था। तमाम यूजर्स ने रंगोली के इस ट्वीट को रिपोर्ट भी किया था और ट्विटर से उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।
रंगोली चंदेल की तरफ से इस पूरे मामले पर कहा गया कि -‘ट्विटर एक अमेरिकन प्लैटफॉर्म है। बिलकुल पक्षपाती और एंटी इंडियन तुम लोग हिंदू भगवान का मजाक उड़ा सकते हो, पीएम और होम मिनिस्टर को टेररिस्ट कह सकते हो।लेकिन जब आप ऐसे लोगों के बारे में कहते हो जो पुलिस वालों पर पत्थर फेंकते हैं, तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।’