बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह बीते महीने राजकुमार राव की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘टोस्टर’ के सेट पर घायल हो गई थीं, जहां उन्हें काफी चोट लगी और एक्ट्रेस को सर्जरी तक करानी पड़ी थी। फिलहाल वह ठीक हैं और अपने परिवार के साथ घर पर आराम कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ कनेक्ट हैं और उन्होंने व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें बता रही हैं। अब एक्ट्रेस ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘लवयापा’ स्क्रीनिंग की एक झलक फैंस को दिखाई है।
इस दौरान वह अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कपिल के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आती हैं। वहीं, उन्होंने वीडियो में ‘लवयापा’ में जुनैद खान के अभिनय की भी तारीफ की। इसके साथ ही अर्चना पूरन सिंह के बेटे व्लॉग में एक सवाल करते हैं, जिसके जवाब में परमीत सेठी अपनी पत्नी का बचाव करते हुए नजर आते हैं।
आर्यमान ने पूछा सवाल
दरअसल, व्लॉग की शुरुआत में सबसे पहले अर्चना और परमीत अपने बेटे आयुष्मान का जन्मदिन मनाते नजर आए। इसके बाद एक्ट्रेस के बड़े बेटे पूछते हैं कि किसी और की ऐसी मम्मी हैं, जो सुबह-सुबह इतना चिल्लाती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस के पति परमीत सेठी अपनी बीवी का बचाव करते हुए कहते हैं कि सभी मां ऐसी ही होती हैं। बाद में अर्चना पूरन सिंह का पूरा परिवार लंच और शॉपिंग के लिए बाहर जाता है।
फिर बाद में एक्ट्रेस मुंबई में फरहान अख्तर के ऑफिस में आयोजित ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जाती हुई नजर आती हैं। स्क्रीनिंग के दौरान अर्चना, अनिल कपूर से भी मिलीं, जहां उन्होंने उनकी चोट की ओर इशारा करते हुए कहा, “भगवान का शुक्र है कि कपिल शर्मा के शो के सेट पर आपके हाथ में फ्रैक्चर नहीं हुआ।” इस पर अर्चना ने मजाक करते हुए कहा, “नहीं तो सबको लगता कि उसने ऐसा किया है।” इसके बाद दोनों काफी हंसते हैं। बाद में अर्चना सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल से भी मिलीं, उन्होंने उनसे कहा, “आप लोग पिछले छह महीनों से हनीमून मना रहे हैं।”
लास्ट में अर्चना ने ‘लवयापा’ की भी तारीफ की और कहा कि खुशी कपूर और जुनैद खान दोनों ने फिल्म में शानदार काम किया है। उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म का अंत बहुत पसंद आया, बहुत इमोशनल। जुनैद और खुशी दोनों ने शानदार काम किया है, खासकर जुनैद और कीकू ने। मुझे उनका ट्रैक बहुत पसंद आया।”
