अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब पर ‘आप का परिवार’ नाम से एक और फूड व्लॉग लेकर वापस आ गई हैं। इस बार, अर्चना अपने पति परमीत सेठी, बेटे आर्यमन सेठी और उनकी मंगेतर योगिता बिहानी के साथ मुंबई के सबसे अच्छे चाप की तलाश में निकलीं। व्लॉग के दौरान, आर्यमन ने बताया कि उनकी टीम रेस्टोरेंट की सारी रिसर्च करती है और वे सिर्फ अपने वीडियो पर व्यूज पाने के लिए ही खाते हैं। इन लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि आर्यमन के चेहरे के हाव-भाव उनके पिता परमीत से बिल्कुल अलग हैं।
वीडियो शुरू होते ही, आर्यमान ने मजाक में कहा, “आज हम सोया चाप ट्राई करने वाले हैं। असल में, मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है खाने के लिए, लेकिन क्योंकि हमें व्यूज चाहिए तो मैं ये करता हूं। हम तीन जगहों पर जा रहे हैं, मुझे उनके नाम भी नहीं पता। सारी रिसर्च हमारी टीम ने की है, हमने उनके बारे में कभी नहीं सुना। सच कहूं तो सोया चाप कौन खाता है?”  
इसके बाद अर्चना कैमरे के सामने आईं और फैंस को ग्रीट करने के बाद उन्होंने फैंस को आर्यमान पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा। तभी योगिता ने हंसते हुए कहा, “मैं अभी भी कंफ्यूज हूं कि हम ‘एएएपी का परिवार’ या ‘आरी’ व्लॉग पर हैं। इसके बाद सभी लोग पाली हिल में पंजाब स्वीट हाउस के लश्करा गए। उन्होंने वहां चाप टिक्का मसाला, तिरंगा चाप, मलाई चाप, तंदूरी चाप और पहाड़ी चाप कई डिशेश ट्राई किए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘दो-दो जूते भी मारे…’, तान्या और फरहाना पर फूटा मृदुल के भाई का गुस्सा, कुनिका को लेकर कही ये बात
फिर, अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट सेक्शन में आए एक सवाल का जवाब दिया – क्या आपका छोड़ा हुआ खाना बर्बाद होता है? उन्होंने बताया, “हम कोशिश करते हैं, इसे पैक करते हैं और बाकी घर ले जाते हैं।” आर्यमान ने उनकी बाद पर असमहत होते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “और फिर हम इसे बर्बाद कर देते हैं। ओह, हमें झूठ बोलना पड़ेगा? हां, सही है, हम इसे घर ले जाते हैं और फिर खाते हैं।” इस बात पर अर्चना कहती हैं, “अगर घर में ऐसा बेटा हो, तो दुश्मन की जरूरत नहीं है।”
उसी रेस्टोरेंट में परमीत ने अपनी पत्नी अर्चना से कहा कि वो उन्हें चलने के लिए जगह दें। जिस पर अर्चना ने कहा, “नहीं बिट्टू, मैं तुम्हें कभी नहीं जाने दूंगी, अब तुम फंस गए हो।” इसके बाद अर्चना ने कहा कि वो पहले कहती थीं कि अगर कोई उनके पति को अप्रोच करना चाहता है, तो कर सकता है। जिस पर एक महिला ने कमेंट किया, ऐसा नहीं है, वो तुम्हारा पति है, औरतें इसे गंभीरता से लेंगी। जिस पर अर्चना ने कहा, “अभी तक तो कोई नहीं आया।”
यह भी पढ़ें: ‘काश मैं आपके बेटे की तरह लिख पाता’, चेतन भगत ने गुलज़ार को बताया अपना फैन, बोले- मेरी मां से कहा था…
बेटे ने दी मां को सलाह
उनके मजाक यहीं नहीं रुके, आर्यमान ने अपनी मां से कहा, “वो मेरे पिता हैं, कृपया उनका सम्मान करें,” तो मां ने जवाब दिया, “ओह, ऐसा है क्या?” अर्चना ने कहा, “हमें इसे एडिट करना होगा, हम इसे वीडियो में नहीं रख सकते।” योगिता भी इस मजेदार बातचीत में शामिल हो गईं और आर्यमान से पूछा, “आप इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते?”
इसके बाद सेठी परिवार चेंबूर स्थित चाप्स एंड मोर में उनके खास चाप का स्वाद चखने पहुंचा। आर्यमान और परमीत ने उन्हें कांच की काला खट्टा सोडा की बोतल खोलना सिखाया।
