अर्चना पूरन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1962 को देहरादून में हुआ था। वो आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। अर्चना पूरन सिंह एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं और अब वो कपिल शर्मा के शो में बतौर नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि नेटफ्लिक्स उन्हें इस शो के लिए अच्छी खासी रकम देता है। आज उनके जन्मदिन पर उनकी फीस और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
पुलवामा हमले के बाद सिद्धू की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद 2019 में अर्चना ने शो में उनकी जगह ली थी। जिसके बाद वो लगातार शो के साथ बनी हुई हैं। अब इस शो को नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नाम से प्रसारित किया जा रहा है और इसके तीन सीजन आ चुके हैं। इस सीजन के आखिरी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें भारी भरकम फीस मिल रही है।
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार आए थे। उन्होंने कपिल शर्मा और अर्चना के साथ ढेर सारी मस्ती की। अक्षय ने कपिल के शुरुआती दिनों को याद किया, जब वो एक सीजन में 80 शो तक करते थे और मजाक में कहा कि इस सीजन के 10 एपिसोड कम होने से अर्चना की तनख्वाह पर असर पड़ा होगा। इस पर रिएक्ट करते हुए अर्चना ने कहा कि भले ही पहले की तुलना में एपिसोड कम हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स के कारण उनकी फीस पर असर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें: राज कुमार ने जताई थी मौसमी चटर्जी के साथ नहाने का सीन शूट करने की इच्छा, एक्ट्रेस ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
कितनी है अर्चना की फीस?
Siasat.com के मुताबिक अर्चना कथित तौर पर प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती है। वो शो की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सदस्यों में से एक हैं। सीजन 3 के सभी 10 एपिसोड के लिए, वो करीब 1 करोड़ रुपये से 1.2 करोड़ रुपये लेती हैं।
कितनी है अर्चना की नेटवर्थ?
अर्चना मुंबई के मड आइलैंड में एक खूबसूरत विला में रहती हैं। शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर उनका घर बेहद शांत जगह बना बना है। 2025 की शुरुआत में, फिल्म निर्माता फराह खान ने दर्शकों को अर्चना के घर के अंदर का नजारा दिखाया था। बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस आलीशान घर की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से भारी एलिमनी मांगने के दावों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बुरा लगा कि उसने ऐसा क्यों किया?
अर्चना के इस आलीशान घर के अलावा उनके पास प्रीमियम कारों की एक शानदार कलेक्शन भी है। उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, ऑडी ए8, बीएमडब्ल्यू एक्स5, जगुआर एफ-पेस, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक और पोर्श पैनामेरा जैसे शीर्ष ब्रांड शामिल हैं। वो कभी-कभी अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी स्टाइलिश कारों को दिखाती हैं।