दोहा में आयोजित फैशन वीकेंड इंटरनेशनल 2018 में ऐश्वर्या राय ने शिरकत की। ऐश्वर्या ने इस इवेंट में मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरने का फैसला किया। ऐश्वर्या मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं। ऐश्वर्या ने इस दौरान व्हाइट और रेड कलर का गाउन पहना हुआ था। हालांकि ऐश्वर्या से ज्यादा सुर्खियां उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने लूटी। आराध्या ने महज 6 साल की उम्र में रैंपवॉक की और इस दौरान वे अपनी मां जैसे ही आउटफिट में नज़र आई।

गौरतलब है कि कान फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी ऐश्वर्या और उनकी बेटी मिलते जुलते आउटफिट में ही नजर आए थे। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर डेब्‍यू भी किया है। ऐश्वर्या के डेब्यू करने के साथ ही उन्होंने पहली तस्‍वीर भी आराध्‍या की ही शेयर की थी। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन हाल ही में अन‍िल कपूर के साथ फ‍िल्‍म फन्‍ने खां में नजर आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

#aishwaryaraibachchan walks for #manishmalhotra at a fashion showcase in #Qatar #instadaily @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव भी नज़र आए । इस फिल्म में अनिल कपूर ने फन्ने खां नाम के किरदार की भूमिका निभाई थी वहीं ऐश्वर्या एक रॉकस्टार की भूमिका में थी। ऐश्वर्या. अनिल और राजकुमार राव की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकाम साबित  हुई थी। हालांकि फिल्म में राजकुमार और ऐश्वर्या की एक्टिंग को सराहा गया था। इससे पहले ऐश्वर्या रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में भी अपनी अदाकारी के जौहर दिखाते हुए नज़र आई थी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे सितारे नज़र आए थे।

Photos of hina khan, khatron ke khiladi ex contestant, bigg boss ex contestant hina khan, hina khan trolled by social media users, latest photoshoot of hina khan, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television

https://www.jansatta.com/entertainment/