बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि उन्हें डीहाइड्रेशन की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में रूटीन चेकअप के बाद उनको घर डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसी बीच उनकी वाइफ सायरा बानो, एआर रहमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गईं। सिंगर के हेल्थ इश्यू के बीच उन्होंने अपना एक स्टेटमेंट साझा किया, जिसमें उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना बुलाया जाए।
एआर रहमान की हेल्थ की खबर मिलते ही सायरा ने एक्स पति रहमान को उनके कठिन समय में साथ देने की इच्छा जताई। इसके साथ ही स्वीकार किया कि वो सर्जरी से उबर रही हैं। रहमान की वाइफ सायरा बानो हाल ही में मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। ऐसे में अपने वकील वंदना शाह और एसोसिएट्स के माध्यम से अपना एक स्टेटमेंट जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘एआर रहमान मेरी प्रार्थनाओं में हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। इस कठिन समय में मैं उनके साथ खड़ी हूं क्योंकि मैं भी अपनी सर्जरी से उबर रही हूं। उनके जल्द ही स्वस्थ होने की काम करती हूं। मैं प्रशंसकों की ईमानदारी और प्यार की सराहना करती हूं।’
सायरा बानो का एक ऑडियो मैसेज भी सामने आया है, जिसमें वो कहती हैं, ‘हाय, मैं सायरा रहमान। मैं प्रार्थना करती हूं कि वो जल्दी से ठीक हो जाएं और मुझे न्यूज मिला कि उनको चेस्ट में दर्द हुआ है। एंजियो हुआ है। अल्लाह के आशीर्वाद से वो एकदम ठीक हैं।’ सायरा आगे कहती हैं, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हमने ऑफिशियली तलाक नहीं लिया है। हम आज भी हसबैंड-वाइफ हैं। बस हम अलग हैं। क्योंकि मेरी तबीयत पिछले दो साल से सही नहीं थी और मैं उनको ज्यादा स्ट्रैस नहीं देना चाहती थी।’
एक्स वाइफ कहे जाने पर सायरा बानो ने किया अनुरोध
इतना ही नहीं, सायरा बानो ने आगे अपने स्टेटमेंट एक्स वाइफ कहे जाने पर अनुरोध भी किया। वो कहती हैं, ‘लेकिन प्लीज, मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि मुझे उनकी एक्स वाइफ कहकर ना बुलाया जाए। सिर्फ हम अलग हैं। लेकिन मेरी प्रार्थना उनके साथ हमेशा है।’
पिछले साल किया था अलग होने का ऐलान
एआर रहमान और सायरा बानो ने करीब 29 साल की शादी को पिछले साल खत्म करने का ऐलान किया था। 19 नवंबर , 2024 को उन्होंने अलग होने के बारे में बताया था। सायरा की वकील वंदना शाह द्वारा एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उनका फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के कारण था। रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।