सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) मशहूर संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी और तमिल भाषा के लिए कई गाने गाए हैं। सिंगर की आवाज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है। अपने गानों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। सिंगर बीते दिनों से काफी सुर्खियों में है।
जब सिंगर ने अपनी पत्नी को स्टेज पर तमिल में बात करने के लिए कहा था। यह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि एक बार एआर रहमान एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं।
खबर है कि बीते दिन पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस ने सिंगर को गाना गाने से रोक दिया और स्टेज पर चढ़कर कॉन्सर्ट को बंद करवा दिया। वहीं अब पुलिस के इस कदम पर एआर रहमान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी के साथ सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है।
एआर रहमान ने किया ट्वीट
सिंगर एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि एआर रहमान अपने साथी सिंगर्स से साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच शो में ही मंच पर पुलिस अधिकरी आ जाते हैं और कॉन्सर्ट बंद करने के लिए कहते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के आने के बाद सिंगर फैंस से कहते हैं, “धन्यवाद पुणे फॉर ऑल द लव एंड यूफोरिया।” इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सिंगर कैप्शन में लिखा कि ‘क्या हम सभी के पास कल मंच पर “रॉकस्टार” पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है।’
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट करने की इजाजत नही थी। रिपोर्ट के अनुसार शो का समय रात 8 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक था। शो समय सीमा से अधिक देर तक चला इसी कारण से पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा।