संगीतकार एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण में काम करने को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन, उनके सुर्खियों में आने की एक अन्य वजह भी है। रहमान पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहते हैं। खैर, अब उनके एक बयान ने सियासी जंग छेड़ दी है। ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कई बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया है, लेकिन अब उनके इस दावे ने सभी को हैरान कर दिया है कि पिछले 8 साल में उन्हें हिंदी फिल्मों में काम मिलना कम हो गया है।

एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की, और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में पिछले 8 साल से काम ना मिलने के मुद्दे को भी उठया। संगीतकार की स्टेटमेंट के बाद अब नजर डालते हैं कि पिछले 8 साल के दौरान उन्होंने कितनी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

पिछले 8 साल में इन फिल्मों में किया एआर रहमान ने काम

एआर रहमान की चर्चा होती है, तो उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के संगीत का जिक्र जरूर होता है। पिछले आठ साल में उन्होंने काफी प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन जब हिंदी फिल्मों की लिस्ट पर ध्यान देंगे, तो देखने को मिलेगा कि इसकी संख्या कुछ कम नजर आती है।

लव सोनिया (2018)– एआर रहमान ने इस फिल्म के लिए एक गाना बनाया था, जिसका नाम ‘आई एम मोर’ है।

बियॉन्ड द क्लाउड्स (2018)– इस फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान थे।

2.0 फिल्म (2018)– यह एक हिंदी डब फिल्म है, जिसके संगीत निर्देशक एआर रहमान थे।

99 सॉन्ग्स (2021)– इस फिल्म को एआर रहमान ने लिखा, निर्मित किया और संगीतबद्ध भी किया।

अतरंगी रे (2021)– एआर रहमान ने धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में संगीत दिया।

अमर सिंह चमकीला (2024)– दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान थे।

मैदान (2024)– इस फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान रहे हैं, और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

छावा (2025)– विक्की कौशल की हिट फिल्म ‘छावा’ के संगीत निर्देशक भी एआर रहमान हैं।

द डिप्लोमैट (2025)– इसके संगीत निर्देशक एआर रहमान, मनन भारद्वाज और अनुराग सैकिया हैं।

उफ्फ ये सियापा (2025)– इस फिल्म के संगीत निर्देशक भी एआर रहमान रहे हैं।

तेरे इश्क में (2025)– इस फिल्म के सभी गानों के लिए संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।

गांधी टॉक्स (2026)– इस फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान हैं, और फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: ‘सफलता जहर और जिंदगी नरक बन गई’, कंगना रनौत ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, साल 2016 को बताया जहन्नुम

उपरोक्त लिस्ट को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि एआर रहमान ने कितनी फिल्मों में काम किया है। उनका यह बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, क्योंकि वह बॉलीवुड के टॉप संगीतकार हैं और उनका ऐसा बयान सभी को हैरान भी कर रहा है।