बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में कई एक्टर्स आते हैं, जो अपनी किस्मत आजमाते हैं। इसमें कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ एकाध फिल्में करके एक्टिंग छोड़ देते हैं। इसी में कुछ ऐसे हैं, जो लगातार मेहनत करते हैं और अच्छे मुकाम पर पहुंचने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसमें उन्हें कई कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है। इसमें कास्टिंग काउच जैसी परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा होता है कि उन्हें बी-ग्रेड की फिल्मों में भी काम करना पड़ता है। ऐसे में आज उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो साउथ और बॉलीवुड के साथ ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं और एडल्ट वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से काफी लाइमलाइट बटोरी थी। वो कोई और नहीं बल्कि अन्वेषी जैन हैं, जिन्होंने हाल ही में इस वेब सीरीज का हिस्सा बनने का एक्सपीरियंस साझा किया था।

दरअसल, अन्वेषी जैन ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल और लाइफ को लेकर बात की। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि इजीनियरिंग में दाखिला कराने के बाद से ही उनका रुझान एक्टिंग में आ गया था। वो भोपाल के छतरपुर से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन में काफी बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी। बाद में बड़े होने के बाद जब वो भोपाल से मुंबई आईं तो यहां भी खुद को साबिक करने की होड़ में वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में किया लेकिन, इस सीरीज ने रिश्ते नाते सब खत्म करवा दिए। घर वालों ने बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बोल्डनेस वाली इमेज बदलने के लिए कड़ी मेहनत की और कई प्रोजेक्टस हाथ लगे। उन्होंने कन्नड़ से लेकर तेलुगु में काम किया और अपनी पहचान बनाई।

अन्वेषी ने ‘गंदी बात’ में काम करने के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने इसे साइन किया तो उनके जहन में आया कि उनके पिता क्या कहेंगे। वो उन्हें जीन्स टॉप में नहीं देखना चाहते थे। फिर शो में वैसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे। वो इस सीरीज को लेकर काफी कंफ्यूज थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। एक्ट्रेस ने अपने लोगों से बात की तो उन लोगों ने काम करने की सलाह दी और कहा कि मौके बार-बार नहीं मिलते हैं। फिर अन्वेषी ने प्रोडक्शन के सामने शर्त रखी कि उनके सीन किसी लड़के का साथ नहीं होने चाहिए। फिर उन्होंने लड़की के साथ सीन्स किए। शूटिंग के दौरान वो असहज होने लगी थीं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। एक दिन वो सेट के किनारे जाकर रोने लगीं और सोचने लगीं कि वो अपनी बॉडी बेच रही हैं।

अन्वेषी बताती हैं कि उन्होंने अपने को-एक्टर्स से कहा कि उनसे ये नहीं हो पाएगा तो उन्हें कहा गया कि अगर वो शो को बीच में छोड़ेंगी तो इंडस्ट्री से उन्हें बॉयकॉट कर दिया जाएगा। इतना सुनने के बाद उन्होंने इसमें काम किया। इसके अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था।

‘बेटी क्या गुल खिला रही है’

अन्वेषी जैन ने आगे बताया कि वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम करने के बाद उनकी क्लिप वायरल हो गई। लोगों ने इस क्लिप को देखी और ये उनके होम टाउन भी पहुंच गई थी। माहौल गरमा गया था। उनके पिता से लोग बातें करने लगे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता के एक पत्रकार दोस्त ने उनसे कहा था कि वो तो सज्जन हैं, लेकिन उनकी बेटी क्या गुल खिला रही है। इसके बाद उनके घर वालों ने एक्ट्रेस से बात करना तक बंद कर दिया था। भाई ने एक बार कह दिया था कि वो अपनी बॉडी की वजह से फेमस हैं। इसके बाद वो टूट गई थीं। इन बातों का उन पर काफी प्रभाव रहा था। हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला और अपनी इमेज बदली।