बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस के लिए शेयर करती हैं। अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालद्वीप पहुंची थीं। जहां से एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की।
जिनमें वह शरमाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ मालदीव से छुट्टियां मनाकर सोमवार को इंडिया लौट आई हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वहां की तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें लेकर वह चर्चा में हैं।अनुष्का का बीच लुक देखकर नेटिजेंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
ब्लैक मोनोकिनी में अनुष्का का सिजलिंग लुक: अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है और राउंड हैट लगा रखा है। इस ल ब्लैक मोनोकिनी में वह स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की हैं। एक फोटो में वह नजरें झुकाए शरमाते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हैट और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।
वहीं दूसरी फोटो में अभिनेत्री दूर खड़े होकर हैट से अपने चेहरे को कवर करते हुए नजर आ रही हैं। अनुष्का की फोटो के बैकग्राउंड में समंदर का दिलकश नजारा और वॉटर विला एक्ट्रेस की फोटो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। फोटोज में अनुष्का शर्मा ने नो मेकअप लुक रखा हैं। बेहतरीन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा है,’जब सूरज ने मुझे शर्म से लाल कर दिया।’
चकड़ा एक्सप्रेस के साथ करेंगी कमबैक: बता दें अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के जन्म के बाद से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। उन्हें आखरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया गया। एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के साथ वापसी करने जा रही हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के करियर पर आधारित एक बायोपिक है। एक्ट्रेस की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।