भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच में इंडियन क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान विराट कोहली ने अपना ऐतिहासिक शतक लगाया। भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में 50वां शतक लगाया और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (49शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने कम मैच खेलकर ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसे में सभी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं और उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने हसबैंड को ‘भगवान का बच्चा’ बताया है।
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘भगवान अच्छी कहानी के राइटर हैं। मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि मुझे तुम्हारा प्यार मिला। तुम्हें आगे बढ़ते और पावरफुल बनते देखना, वो सब हासिल करते हुए देखना जो तुम चाहते हो वो बहुत ही शानदार है। तुम अपने और क्रिकेट के लिए हमेशा ईमानदार रहे हो। सच में तुम भगवान के बच्चे हो।’

विरुष्का का लवी डवी मोमेंट वायरल
विराट कोहली के शतक और भारतीय टीम की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने ना केवल पोस्ट लिखकर प्यार लुटाया है बल्कि इससे पहले विरुष्का का लवी डवी मोमेंट भी खूब वायरल हुआ था। एक्ट्रेस हसबैंड को मैच के दौरान सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं। वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप सेमीफाइनल में विराट और टीम इंडिया को चियर करते अनुष्का की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। इस दौरान का क्यूट मोमेंट भी कैमरे में कैद हुआ था। इसमें विरुष्का एक-दूसरे को फ्लाइंग Kiss देते हुए नजर आए थे। इसे मोमेंट को लोगों ने खूब पसंद किया।
दूसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं अनुष्का!
बहरहाल, इसके अलावा अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स और वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया कि एक्ट्रेस दूसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं हालांकि, विराट कोहली औरअनुष्का शर्मा की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में खबर पर मुहर लगान के लिए फैंस को कपल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।