भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बीते साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। यह चर्चित कपल अपने बिजी शेड्यूल से एक-दूसरे के लिए वक्त निकाल ही लेता है। अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए एक तरकीब भी खोज निकाली है। दोनों अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण बहुत कम समय एक साथ बिता पाते थे, लेकिन अनुष्का के आइडिया के कारण दोनों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है।
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म्स ‘जीरो’ और ‘सुई-धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का की फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग 22 मार्च को भोपाल में हो रही थी। शूटिंग से जल्दी फ्री हो जाने के बाद अनुष्का ने दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ ली, ताकि वह विराट कोहली के साथ दो दिन बिता सकें। दरअसल, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग का अगला शेड्यूल 24 मार्च को था।
अंग्रेजी बेवसाइट फिल्मफेयर डॉट कॉम ने अपने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया, अनुष्का और विराट दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। इस वजह से दोनों एक-दूसरे के लिए कम समय निकाल पाते हैं। इसलिए जब भी अनुष्का शर्मा को दो दिन की छुट्टी मिलती है तो वह विराट कोहली से मिलने पहुंच जाती हैं। वहीं, विराट कोहली इन दिनों आईपीएल की प्रैटिक्स में बिजी हैं। आईपीएल का अगला सीजन अप्रैल में शुरू होगा। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के बारे में कहा, ”जो लोग इस फील्ड में योगदान करते हैं, वह बहुत क्रेडिट डिजर्व करते हैं। मेरी पत्नी मुझे हमेशा मोटिवेट करती है, इसके लिए वह क्रेडिट की हकदार हैं। पिछले कुछ समय में वह मेरी आलोचक भी रह चुकी हैं, लेकिन वह एक ईमानदार इंसान हैं जैसा कि मैं हूं। यही बात उनकी मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”


