बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिलहाल बेटी की परवरिश पर फोकस कर रही हैं। बाकी दुनिया की तरह, अनुष्का शर्मा को भी उम्मीद थी कि साल 2021 में महामारी समाप्त हो जाएगी। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अनुष्का ने उस समय को याद किया और उन दिनों का एक वीडियो साझा किया जब उन्होंने पहले लॉकडाउन के दौरान टमाटर का जाम बनाया था।
वीडियो में अनुष्का शर्मा अपने अपने ऑर्गेनिक फार्म से टमाटर तोड़ते हुए नजर आ रही हैं, वहीं उनका कुत्ता भी उनके साथ ही दिखाई दे रहा है। वीडियो में अनुष्का ने टमाटर जैम की अपनी रेसिपी भी बताई। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा के साथ जाम का आनंद लेते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, “लॉकडाउन 2020 में जब मैंने काफी सारे फूड ब्लॉग देखे थे तो इस जाम बनाने वाले वीडियो को शूट करने का फैसला किया और सोचा था कि कोरोनावायरस 2021 के अंत तक चला जाएगा।”
एक्ट्रेस के कई प्रशंसकों ने उनके इस प्रयास को शानदार करार दिया। उनमें से एक ने लिखा, “वाह कमाल”। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘वो भी इस ट्राय करेंगे।’
कुछ दिनों पहले, अनुष्का ने अपने पति विराट के साथ ऐलान किया था कि उन्होंने मांस छोड़ दिया है और पिछले कुछ समय से बिना मीट वाली डाइट को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फैसला सिर्फ इसलिए नहीं लिया क्योंकि वे एनिमल लवर्स हैं, बल्कि इसलिए भी कि वे पार्यवरण पर पड़ने वाले इसके गलत असर को कम करना चाहते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने हाल ही में आने वाले प्रोजेक्ट, झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकड़ा एक्सप्रेस की घोषणा की। भारत की महिला टीम की पूर्व क्रिकेट कप्तान के जीवन से प्रेरित इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।
विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। दोनों 11 जनवरी 2021 को बेटी वमिका के माता-पिता बने थे। हाल ही में दोनों ने साउथ अफ्रीका में ही अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था। अक्सर विराट और अनुष्का अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा अपनी बेटी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं।