बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं। उनकी वापसी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट और सवाल भी हैं कि वो कब पर्दे पर दिखाई देंगी। कुछ समय पहले चर्चा थी कि एक्ट्रेस स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी करने वाली हैं। फिल्म तैयार भी हो चुकी है लेकिन, इसे अब तक रिलीज नहीं किया गया और इसकी वजह से अनुष्का की स्क्रीन पर वापसी नहीं हो पाई है। ऐसे में अब उनके को एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्या ने इस मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर इसे रिलीज क्यों नहीं किया गया है।
दरअसल, पत्रकार अविनाश पाल के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्य ने पिछले महीने बात की थी, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के अब तक रिलीज ना होने पर बात कर रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि ये फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है, जबकि इसकी शूटिंग भी चुकी है। फिर इसे क्यों रिलीज नहीं किया गया? इस पर एक्टर ने कहा, ‘मुझे भी नहीं पता। बहुत अच्छी फिल्म बनी हुई है। फिल्म बन चुकी है। ये बहुत अच्छी फिल्म है। अनुष्का शर्मा ने अभी तक की अपनी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है। लेकिन, मुझे समझ नहीं आ रही है कि इसे कब रिलीज किया जाएगा। हम उम्मीद पर हैं।’
इतना ही नहीं, इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि मेकर्स से नहीं पूछा जाता है कि क्यों फिल्म अटक रही है? क्या सेंसर बोर्ड से समस्या है या स्क्रीन्स नहीं मिल रहे हैं या फिर फिल्म को मार्केट नहीं मिल रहा क्या वजह है? इस पर दिब्येंदु भट्टाचार्या कहते हैं, ‘अभी तक तो इस पर कोई बात हुई नहीं है। मैं जरूर इस पर बात करना चाहूंगा कि दिक्कतें कहां पर है। लेकिन, बहुत ही ब्रिलियंट सब्जेक्ट है। अब इसे रिलीज होना चाहिए।’ अब उनके इस बयान के बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ चर्चा में आ गई है।
झूलन गोस्वामी की बायोपिक है ‘चकदा एक्सप्रेस’
बहरहाल, अगर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की कहानी की बात की जाए तो ये भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस झूलन के किरदार में हैं। झूलन गोस्वामी ने मिताली राज से कप्तानी संभाली थी और एशिया कप में वनडे में 100 विकेट लेने वाली चौथी महिला बनी थीं। उन्होंने 25 एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया था।
6 साल से स्क्रीन से गायब हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की बात की जाए तो वो पिछले 6 सालों से स्क्रीन से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ किंग खान यानी कि शाहरुख खान थे। फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी, जिसके बाद अनुष्का पर्दे पर नजर नहीं आईं। अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है। इस शादी से उनकी बेटी वामिका 11 जनवरी, 2021 को हुआ था। वहीं, इसके बाद एक्ट्रेस ने 15 जनवरी, 2024 को बेटे अकाय को जन्म दिया था।