भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के साथ विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए भारत लौटे हैं। इंडिया आने के बाद दोनों पति-पत्नी वृंदावन पहुंचे और प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों महाराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली को प्रेमानंद महाराज से सलाह भी मिली है।
भजन मार्ग के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में, प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अपने काम को भगवान की सेवा के रूप में देखने की सलाह दी। प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से कहा, “अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए। गंभीर भाव से रहिए। विनम्र रहिए और खूब नाम जपिए।”
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस साल वृंदावन की यह तीसरी यात्रा है। यह जोड़ा हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटा है। जनवरी में, विराट, अनुष्का और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन गए थे। कोहली ने मई में जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, उसके एक दिन बाद भी वे आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गए थे। वह अकसर मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए प्रेमानंद महाराज के पास जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गांव वालों बसंती मेरी है’, Sholay में सचमुच शराब पीकर टंकी पर चढ़े थे धर्मेंद्र, डायरेक्टर ने किया खुलासा
प्रेमानंद महाराज आगे सांसारिक सुख-सुविधाओं से ऊपर भगवान की तलाश के बारे में बात करते हुए कहा, “जो अपना असली पिता है (भगवान) उसने जिसने मुझे बनाया एक बार उसको देखो बड़े सुंदर हैं, देखने योग्य हैं, अपने हैं, प्यारे हैं। तो एक बार ये लक्ष्य बनाना चाहिए कि अब मैं आपसे मिलना चाहता हूं। आपने सब सुख दिखा दिया, अब हमें वो नहीं चाहिए, अब हमें आप चाहिए। और अगर आप चाहें, तो सारे सुख अपने आप आपके चरणों में आ जायेंगे।”
यह भी पढे़ं: ‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला’, सरकार के खिलाफ नेहा सिंह राठौर ने बनाया भोजपुरी गीत, खूब हो रहा वायरल
बातचीत के दौरान, अनुष्का शर्मा को प्रेमानंद महाराज के शब्दों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है, “हम आपके हैं महाराज जी, और आप हमारे।” इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, “हम सब सिरी जी के हैं। हम एक छत्र के नीचे हैं, जो ये नीला छत्र है ना, आकाश। हम सब उसके बच्चे हैं, हम सब उसके बच्चे हैं।”
अनुष्का-विराट को मिली दीक्षा?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के गले में तुलसी माला नजर आ रही है। अनुष्का के हाथ में पीला कपड़ा है, जिसे देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं कि दोनों को दीक्षा मिल गई है। क्योंकि बिना दीक्षा लिए गले में तुलसी माला धारण नहीं की जाती।
