Virat Anushka In Vrindavan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेटी वामिका के साथ दुबई में नया साल मनाने के बाद अब वृंदावन पहुंचे हैं। विराट-अनुष्का, प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में दर्शन करने गए थे। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अनुष्का की गोद में बेटी वामिका भी नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि कपल ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मीडिया को वहां से दूर रखा, लेकिन उनकी आश्रम में दर्शन करते हुए तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट हाथ जोड़े हुए जमीन पर बैठे हैं और अनुष्का ने बेटी को गोद में लिया हुआ है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
अनुष्का ने ब्लैक कलर की जैकेट के साथ व्हाइट कैप लगाई हुई है और विराट खाकी रंग की जैकेट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं। बेटी वामिका ने व्हाइट और पिंक कपड़े पहने हुए हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल माथा टेकते हुए नजर आ रहा है, इस दौरान विराट ने बेटी को गोद में लिया है। ये तस्वीरें और वीडियो देख फैंस काफी खुश हैं, हालांकि वामिका के चेहरे को नहीं दिखाया जा रहा है।
आपको बता दें कि अनुष्का-विराट की बेटी की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें वामिका का चेहरा नजर आ रहा है। इससे पहले भी उनकी बेटी की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसपर एक्ट्रेस भड़क गई थीं और उन्होंने तस्वीर वायरल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई थी। इसलिए सोशल मीडिया पर अनुष्का-विराट के फैनपेज पर बेटी के चेहरे को दिल वाले इमोजी से छिपाया जा रहा है।
इससे पहले हसीन वादियों में घूमते नजर आए थे विराट-अनुष्का
बता दें कि नवंबर 2022 में विराट और अनुष्का शर्मा उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। वहां भी दोनों भक्ति में डूबे दिखे थे। कपल ने नैनीताल के प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेका था, जिसमें कैची धाम, बाबा नीम करोली भी शामिल थे।