शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ओपेनहाइमर’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वीकेंड पर भारत में 50 करोड़ से ज्य़ादा कमाई कर ली है। हालांकि, अब यह फिल्म विवादों में भी फंसती नजर आ रही है।
दरअसल, फिल्म में एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है, इस सीन के दौरान एक्टर और एक्ट्रेस संस्कृत का श्लोक पढ़ते समय संबध बनाते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि यह पंक्तियां भगवत गीता से हैं। हालांकि, फिल्म में गीता की बात नहीं की गई है। इस सीन को देखने के बाद लोग फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फिल्म में ‘आपत्तिजनक’ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए नए निर्देश दिए हैं। ‘एनडीटीवी’ ने सूत्रों ने हवाले से खबर दी है कि अनुराग ठाकुर ने सवाल किया है कि सीन पास कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने विवादित सीन को डिलीट करने को भी कहा है।
अनुराग ठाकुर ने की इंटीमेट सीन वाला हिस्सा हटाने की मांग
सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि अनुराग ठाकुर ने फिल्म के इस सीन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आखिर Oppenheimer के इस सीन को फिल्टर क्यों नहीं किया गया? यही नहीं उन्होंने इस सीन पर तत्काल एक्शन लेते हुए इसे फिल्म से हटाने के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म के इस सीन को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस सीन को लेकर भारत के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने नोलन को एक खुला पत्र लिखा है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए फिल्म से दृश्य को हटाने की अपील की है। सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक माहुरकर ने लिखा कि “हम अरबों हिंदुओं और पूज्य गीता द्वारा जीवन बदलने की शाश्वत परंपरा की ओर से आग्रह करते हैं कि वे इस पूज्य पुस्तक की गरिमा बनाए रखने और दुनियाभर में अपनी फिल्म से इस दृश्य को हटाने के लिए हर संभव प्रयास करें। यदि आप इस अपील को नजरअंदाज करना चुनते हैं तो इसे भारतीय सभ्यता पर जानबूझकर किया गया हमला माना जाएगा।”
