फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को लगता है कि वह कभी शाहरुख खान के साथ काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि इसका कारण किंग खान नहीं, बल्कि उनका फैनबेस है। कश्यप को लगता है कि अगर वह शाहरुख के साथ काम करते हैं, तो यह उनके लिए 2015 की उनकी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की तरह डिजास्टर साबित होगी।

हाल ही में अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम न करने का फैसला क्यों लिया है। पहला कारण ये कि शाहरुख बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनके (एसआरके) साथ काम नहीं कर पाऊंगा। उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा है। मुझे चिंता है कि यह मेरे लिए ‘बॉम्बे वेलवेट’ बन जाएगी। मैं इसमें डूब जाऊंगा। यह बहुत कठिन काम है। यह एक सपना है और यह हमेशा ऐसा ही रहेगा, वहां नहीं पूछ सकता मैं कभी।”

ऐसा नहीं है कि अनुराग कश्यप ने कभी शाहरुख खान के साथ काम करने का नहीं सोचा। फिल्ममेकर ने कहा कि उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। एक ऐसे निर्देशक होने के नाते जो हर फिल्म के साथ कुछ नया करने की कोशिश करता है, कश्यप को लगता है कि वह शाहरुख के प्रशंसकों को कभी खुश नहीं कर पाएंगे।

शाहरुख खान के फैंस से अनुराग को लगता है डर

निर्देशक ने कहा, “वो शाहरुख खान है, वह किंग खान है। वह एक बड़े मेनस्ट्रीम एक्टर हैं। मुझे उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है, उनके फैन्स की उम्मीद ऐसी है जैसी रणबीर के फैंस को थी। बड़े सितारे एक फैन फॉलोइंग के साथ आते हैं और फैन फॉलोइंग से मुझे डर लगता है क्योंकि अगर आप उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो फैन फॉलोइंग आपको कैंसिल कर देती है। तो मैं लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं। फैनबेस जितना बड़ा होगा, वे नहीं चाहेंगे कि आप कुछ नया करें। इसलिए, मैं उनके नहीं चाहता कि वो मुझे कैंसिल कर दें… मैं पहले रद्द हो जाऊंगा, और अभिनेता भी नाराज हो जाएगा, इसलिए, मैं इससे दूर रहना पसंद करूंगा।”

अनुराग कश्यप को हाल ही में आई ZEE5 की फिल्म ‘हड्डी’ में नेगेटिव किरदार निभाया है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में है। वह अगली बार लोकेश कनगराज की ‘लियो’ में दिखाई देंगे जो अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।