अनुराग कश्यप ने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी फिल्म Nishaanchi बनाना चाहते थे। लेकिन सुशांत ने दो बड़ी धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्में मिलने के बाद उनसे संपर्क तोड़ लिया और उनकी फिल्म पीछे चली गई। अनुराग ने कहा कि उन्होंने Nishaanchi का प्रोजेक्ट पहले सुशांत के साथ ही घोषित किया था।
गैलट्टा प्लस के साथ बातचीत में अनुराग ने बताया कि इंडस्ट्री में कई एक्टर्स को स्क्रिप्ट के बारे में पता था और कुछ ने रुचि भी दिखाई, लेकिन सही कनेक्शन नहीं बन पाया। उन्होंने कहा, “ये वही फिल्म थी जिसे मैं सुशांत के साथ बनाना चाहता था। लेकिन फिर उन्हें दो बड़ी फिल्में – दिल बेचारा और ड्राइव – मिल गईं। मेरी फिल्म बैकबर्नर पर चली गई और फिर उन्होंने मुझे रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। तब मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया। ये फिल्म 2016 में उनके साथ घोषित हुई थी।”
सुशांत ने 2016 में एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से अपने करियर की सबसे बड़ी हिट हासिल की और जल्दी ही बॉलीवुड में बहुत चर्चित हो गए। अनुराग ने पहले भी कहा था कि सुशांत ने अपनी फिल्म हंसी तो फंसी छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें वाईआरएफ और धर्मा प्रोडक्शन्स से ऑफर मिले थे।
अनुराग ने NDTV से कहा, “वाईआरएफ ने उन्हें कहा, ‘हम तुम्हें डील देंगे। तुम शुद्ध देशी रोमांस करोगे।’ सुशांत, जो हमारे ऑफिस में मुकेश (छाबड़ा) और हम सब के साथ बैठते थे, उन्होंने YRF के साथ साइन किया और हंसी तो फंसी छोड़ दी – एक आउटसाइडर की फिल्म, क्योंकि उन्हें YRF का validation चाहिए था। ये हर एक्टर्स के साथ होता है, इसलिए मैं कोई कड़वाहट नहीं रखता।”
उन्होंने Nishaanchi के बारे में भी बताया, “सालों बाद, 2016 में, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के रिलीज से पहले, मुकेश सुशांत के पास गए और कहा, ‘अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है जिसमें उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति की कहानी है।’ धोनी रिलीज हुई, सफल हुई, लेकिन उन्होंने मुझे कभी कॉल नहीं किया। मैं नाराज़ नहीं हुआ, आगे बढ़ गया और मुक्केबाज़ बनाई।”
सुशांत सिंह राजपूत का निधन जून 2020 में मुंबई में उनके निवास पर हुआ।