फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो ये आरोप लगा रहे थे कि डायरेक्टर फिल्ममेकिंग छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसे आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है और खुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी कहा है।

अनुराग कश्यप ने किया ये पोस्ट

निर्देशक ने एक्स पर लिखा है, ”मैंने शहर बदल लिया है, फिल्में बनाना नहीं छोड़ा है। उन सभी लोगों के लिए जो सोचते हैं कि मैं निराश हो गया हूँ और चला गया हूँ। मैं यहाँ हूँ और मैं शाहरुख खान से ज़्यादा व्यस्त हूँ (मुझे होना ही है, मैं उतना पैसा नहीं कमाता हूँ) मेरे पास 2028 तक की तारीखें नहीं हैं। मेरे पास पाँच निर्देशन वाली फ़िल्में हैं जो इस साल आने की उम्मीद है या शायद अभी तीन और अगले साल की शुरुआत में दो। मेरे पास सबसे लंबा IMDB है और मैं इतना व्यस्त हूँ कि मैं एक दिन में 3 प्रोजेक्ट को मना कर देता हूँ।”

Kesari Chapter 2 Movie Review Live: ‘अनन्या पांडे ने जान डाल दी’, ‘केसरी 2’ देखकर रोते हुए लोग निकल रहे हैं बाहर

यहां देखें अनुराग कश्यप का पोस्ट

अनुराग कश्यप ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा था टॉक्सिक

हाल ही में अनुराग कश्यप ने बताया था कि उन्होंने मुंबई शहर छोड़ दिया है और दूसरे शहर में बस गए हैं। इस खबर के बाद ही हलचल मच गई थी और लोगों को लगा कि अनुराग कश्यप ने फिल्म मेकिंग भी हमेशा के लिए छोड़ दी है। द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री का माहौल खराब और टॉक्सिक हो गया है। हर कोई 500-800 करोड़ की फिल्में बनाने की होड़ में है। क्रिएटिविटी मर गई है। शहर सिर्फ बिल्डिंग्स से नहीं लोगों से बनता है और यहां के लोग आपको नीचे खींचते हैं।

सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज, ‘जाट’ फिल्म के चर्च सीन पर बढ़ा विवाद

सेंसर बोर्ड पर भी फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा

अनुराग कश्यप ने हाल ही में सीबीएफएसी पर भी भड़ास निकाली है। अनंत महादेवन की बायोग्राफिकल ड्रामा ‘फुले’ रिलीज की देरी पर वो नाराज दिखे। सीबीएफसी ने इसे कथित तौर पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कई कट्स लगाने को कहा। ये फिल्म पहले 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड में अटकने की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में हैं। अनुराग कश्यप ने इसे क्रिएटिव स्वतंत्रता पर हमला कहा है। यहां आप डिटेल में ये खबर पढ़ सकते हैं।

यहां देखें जाट का मूवी रिव्यू