फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा हनुमान चालीसा गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जितनी हनुमान चालीसा इस (अलीज्ड) आतंकवादी को आती है, उतनी तो मान्यवर अमित शाह को भी नहीं आती होगी। अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘वो (अमित शाह) तो हाथ में पकड़ कर भी ढंग से पढ़ न पाएं। अगर गलत बोला तो साबित करो’।

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप लगातार मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर तीखी टिप्पणी करते रहे हैं। अपने बयानों के लिए अनुराग कश्यप को कई बार आलोचना और ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। इसके बावजूद वे अपने स्टैंड पर कायम रहे् हैं। पिछले दिनों उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को जानवर कहा था, जिसकी तमाम लोगों ने आलोचना की थी।

पीएम मोदी को बताया झूठा: अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा है। दरअसल, कल (3 फरवरी) दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि दिल्ली सरकार यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं कर रही है। जब तक ये सरकार सत्ता में है तब तक विकास कार्यों में बाधा डालते रहेंगे।

 

पीएम ने कहा था कि वे (दिल्ली सरकार) राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं जानते हैं। अनुराग कश्यप ने इस बयान के लिए भी पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के बयान को टैग करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘झूठा’।

बता दें कि एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। अनुराग कश्यप ने कहा था कि देश को अगर किसी से सबसे ज्यादा खतरा है, तो वो है बीजेपी। ये लोग सब बेच खाएंगे।