हुमा एस कुरैशी ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी। एक्सप्रेसो के 10वें सेशन में, हुमा ने पुरानी यादें ताजा की और कश्यप के साथ अपनी पहली मुलाकात और अपनी पहली फिल्म मिलने के बारे में बताया। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए अपनी फीस का भी खुलासा किया। एक्सप्रेसो में हुमा ने याद किया कि कैसे उन्हें इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला।
इसकी शुरुआत तब हुई जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक विज्ञापन शूट के लिए सिफारिश की, जहां उनकी पहली मुलाकात अनुराग कश्यप से हुई। इसके बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, “Gangs Of Wasseypur ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं एक यंग, दिल्ली की लड़की थी। मैं विज्ञापन की शूटिंग के लिए गई थी और मैंने बहुत सारा मेकअप किया हुआ था, जितना विज्ञापनों के लिए होना चाहिए। अनुराग कश्यप ने मेरे चेहरे की ओर इशारा किया और मुझसे पूछा, ‘यह क्या है?’ मैं अपने ही एटीट्यूड में थी और मैंने उनसे कहा, ‘मेरा दसवां विज्ञापन है, आपका पहला है।’ मुझे लगता है कि तभी उन्होंने तय कर लिया था कि मैं फिल्म के लिए परफेक्ट हूं।”
फिल्म के लिए मिले थे 65,000 रुपये
हुमा कुरैशी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने किरदार के लिए अपनी फीस का भी खुलासा किया। “मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए 65,000 रुपये मिले थे। मैं उस अनुभव को दोबारा जीना चाहूंगी, चाहे पैसे कितना भी क्यों न हों।”
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, जीशान कादरी, पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा और जयदीप अहलावत भी थे। गैंग्स ऑफ वासेपुर भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो हुमा एस कुरैशी नेटफ्लिक्स के ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं। उनका राजनीतिक शो ‘महारानी’ सीज़न 4 भी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।
