फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में बताया कि उनके पास सिर्फ एक कार है- वो भी महिंद्रा कंपनी की, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि वे यह कार अपनी बेटी आलिया कश्यप के साथ शेयर करते हैं। अनुराग ने साफ कहा कि वे कभी भी Audi या Mercedes जैसी करोड़ों की कार नहीं खरीदेंगे, क्योंकि उनके मेंटेनेंस और रिपेयर का खर्च उनकी कार से भी ज्यादा होता है।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरे दोस्त लोग Audi, Mercedes खरीदते हैं। लेकिन जब मुंबई में बारिश होती है और पानी भरता है, तो उनकी कार बंद पड़ जाती है। उसकी मरम्मत में इतना खर्च आता है कि आधे पैसों में तो महिंद्रा कार खरीद लो।”

अनुराग ने बताया कि उन्हें शानदार गाड़ियां या महंगे बंगले की कोई चाहत नहीं है। वे पहले मुंबई के वर्सोवा में रहते थे, अब बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं और वहां काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “मुझे शांति चाहिए। मैं लगातार काम करता हूं लेकिन फिजूलखर्ची नहीं करता।”

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शादी के 4 साल बाद दाखिल की तलाक की अर्जी, टूटा फैंस का दिल

अनुराग ने अपनी फिल्मों के बजट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब फिल्म को आम दर्शकों तक पहुँचाने के लिए “मसाला” बनाया जाता है, तो उसे अक्सर “डम्ब डाउन” करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं करना चाहते, तो बस फिल्म का बजट कम रखो और अनावश्यक खर्चे मत करो।

उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ का नुकसान उन्हें सबसे ज्यादा लगा, क्योंकि उसका बजट 28 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ रुपये तक पहुँच गया था, जिससे फिल्म रिलीज से पहले ही घाटे में चली गई।

Bihar Election Voting Phase 1: ‘पहले मतदान फिर जलपान’- पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दिया वोट, आम्रपाली-अक्षरा ने की लोगों से ये अपील

हाल ही में अनुराग की फिल्म ‘निशांची’ रिलीज हुई है और उनकी एक और फिल्म ‘बंदर’ (जिसमें बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और सबा आज़ाद हैं) को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। फिल्म की भारत में रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।