Anupamaa: स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ टीवी का टॉप रेटिंग वाला शो है। जब से अनुपमा ऑनएयर होना शुरू हुआ है हमेशा टॉप 1 या 2 में अपनी जगह पक्की रखता है। इस बीच तमाम खबरें सामने आ रही थीं कि शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली यानी कि अनुपमा की वनराज (सुधांशु पांडे) से नहीं बनती है। अब इस मामले में सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली दोनों ने ही चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली संग अनबन पर कही ये बात
ईटाइम्स से बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा कि जब दर्शक ऐसी खबरें सुनते हैं तो उन्हें इन बातों पर यकीन हो जाता है। लोग हमसे भी तालमेल को लेकर सवाल करते हैं, मैं तो हमेशा सभी से यही कहता हूं, आइए और देखिए हम कैसे साथ में काम करते हैं, दो कलाकारों के बीच म्युच्युल सम्मान बहुत जरूरी है और जब आप कई घंटों तक एक जगह काम करते हैं तो वो आपका दूसरा घर बन जाता है।
रूपाली गांगुली ने क्या कहा?
रूपाली गांगुली ने इस बारे में कहा कि आप कहीं रोज जाते हैं तो वो आपका परिवार बन जाता है। परिवार के बीच अंतर आना नेचुरल है, जहां 10 बर्तन साथ रहेंगे तो खटकेंगे ही। हां हम दोनों एक दूसरे से बहुत लड़ते हैं, लेकिन तीन दिन बाद हम साथ बैठकर चिल भी करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम दोनों ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं। हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं लेकिन एक एक्टर के तौर पर काफी इज्जत है और उनके साथ सीन करके मुझे मजा आता है।
राजन शाही भी कर चुके हैं रूपाली और सुधांशु की तारीफ
राजन शाही ने सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मेरे लिए अनमोल रत्न हैं। मैं जब अनुपमा बना रहा था तो मैंने रूपाली और वनराज को ही बुलाया, मैं श्योर था कि ये दोनों ये किरदार बखूबी निभाएंगे और वही हुआ। दोनों ने धमाल मचा दिया।