Rupali Ganguly On Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उनके सुर्खियों में आने की वजह उसमें नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं। इसे लेकर काफी विवाद हुआ, ऐसे में दिलजीत ने अपनी मूवी को भारत में छोड़कर पूरी दुनिया में रिलीज किया। इसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया और फिर FWICE ने एक पत्र लिखकर सनी देओल, भूषण कुमार और फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के अन्य मेकर्स को कहा कि वह दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें।

इसके बाद आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह खबर आई कि मेकर्स और फिल्म के एक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए दिलजीत दोसांझ को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया। अब इस पर टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर सिंगर की आलोचना की और ‘बॉर्डर 2’ उन्हें बाहर करने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की।

‘बंदा हड़प गई’, TGIKS में नवजोत सिंह सिद्धू की एब्सेंस के लिए कपिल शर्मा ने अर्चना को ठहराया जिम्मेदार, बोले- इनसे अच्छा कौन…

दिलजीत के लिए रूपाली ने कही ये बात

रूपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया और उसमें लिखा, “बॉर्डर एक ऐसी मूवी थी, जिसने हमारे देश के लोगों में गहरी देशभक्ति जगाई। ‘बॉर्डर 2’ में एक ऐसे अभिनेता को देखना वाकई निराशाजनक और निराश करने वाला है, जो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने में विफल रहा है। उस अभिनेता को फिल्म से हटाकर स्पष्टता और दृढ़ विश्वास दिखाने के लिए निर्माताओं को बधाई। एक फिल्म, जो हमारे सैनिकों और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाती है, उसे हर पहलू में उस भावना को प्रतिबिंबित करना चाहिए। राष्ट्रीय गौरव के बारे में एक फिल्म में भ्रमित निष्ठाओं के लिए कोई जगह नहीं है, जय हिंद।”

एमी विर्क कर सकते हैं रिप्लेस

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब उनकी जगह पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क को लिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने बताया कि दिलजीत ने वॉर ड्रामा में अभी तक सिर्फ 3-4 सीन ही फिल्माए हैं। ऐसे में निर्माता उन्हें बदलने पर विचार कर रहे हैं।”

पत्नी देवोलीना संग भीमाशंकर मंदिर गए शहनवाज शेख, यूजर्स ने फिर किया एक्ट्रेस को ट्रोल