टीवी के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ में अनु के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने अपनी ऑनस्क्रीन मां से नाराजगी जाहिर की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि शो के प्रोड्यूसर ने पारस कलनावत का कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया है। उनका कहना है कि एक्टर ने शो के मेकर्स को बिना बताए ही ‘झलक दिखला जा-10’ साइन कर दिया है। जो कॉन्ट्रेक्ट के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ पारस का कहना है कि उन्होंने इस बारे में शो की टीम को बताया था।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में पारस ने बताया कि उनके कॉन्ट्रेक्ट को टर्मिनेट करने के बाद ‘अनुपमा’ की टीम के कई लोगों ने उनसे संपर्क नहीं किया है। इस बात से उन्हें काफी हैरानी हुई है। शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, पारस की ऑनस्क्रीन मां हैं, लेकिन पारस का कहना है कि रूपाली ने भी उन्हें कोई मैसेज या कॉल नहीं किया।

मेकर्स की गुड बुक्स में रहना चाहते हैं लोग

पारस ने कहा कि उन्हें लगता है कि जिन्होंने उनका समर्थन नहीं किया या उनसे अब तक बात नहीं की, वो मेकर्स की गुड बुक्स बने रहना चाहते हैं। पारस ने कहा,”मुझे वास्तव में हैरानी हो रही है कि मेरे टर्मिनेशन के बाद कुछ ही लोगों ने मुझसे बात करने की कोशिश की।”

इन लोगों पूछा हाल

पारस ने बताया कि केवल निधि शाह, सुधांशु पांडे और मुस्कान बामने ने उन्हें फोन किया। बा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अल्पना बुच और मदालसा शर्मा ने उन्हें मैसेज किया था। इसके अलावा अनुपमा में उनके ऑनस्क्रीन भाई आशिष मेहरोत्रा ने उनका पोस्ट लाइक किया था, जिसमें उन्होंने समर शाह के रूप में हस्ताक्षर किए। एक्टर ने कहा,”बाकी किसी ने मेरा पोस्ट तक लाइक नहीं किया। क्योंकि उन्हें मेकर्स की गुड बुक्स में रहना है। मैं उनकी भावना भी समझ सकता हूं।”

आपको बता दें कि पारस ने ‘अनुपमा’ में अपने किरदार के अनुभव को भी शेयर किया। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा,”हर सफर का अंत होता है। मैं मेरी टीम के लोगों को याद करूंगा। मैं अपने कहानी का पहलू साझा करूंगा और बताऊंगा कि इस शो का हिस्सा रहकर मैंने क्या सहन किया। ये बुरे सपने से कम नहीं था। शो में जो लोग मेरे करीबी थे और इस बारे में पता था कि मैं खुश नहीं था। लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। बहुत मिली जुली फीलिंग है।”