टीवी के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ के एक प्रोमो ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। प्रोमो देखकर दर्शकों को लगने लगा कि शो में अनुज की मौत होने वाली है, जिसके बाद गौरव खन्ना का ट्रैक खत्म हो जाएगा। लेकिन गौरव ने अपने फैंस को साफ कर दिया है कि वो शो को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। वैसे तो गौरव ने शो के आने वाले दिनों के ट्रैक का खुलासा करने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना कहा कि वो अनुपमा शो के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं।

इंडिया फोरम ने हाल ही में गौरव खन्ना से बात करने की कोशिश की और पता लगाया कि क्या वास्तव में उनका ट्रैक खत्म होने वाला है। जिसपर एक्टर ने बताया कि प्रोमो आ चुका है और अब एक दिलचस्प ट्रैक आने वाला है। गौरव ने कहा कि वो शो को लेकर डेडिकेटेड और कमिटेड हैं। उन्हें ट्रैक के बारे में ज्यादा नहीं पता है और वो राजन शाही को पूरी तरह विश्वास करते हैं। वो अनुज को लेकर जो करेंगे सही ही होगा।

बता दें कि हाल ही में जो प्रोमो रिलीज हुआ है उसे देखने के बाद तमाम दर्शक शो को लेकर कयास लगा रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज बीमार होता है और गंभीर बीमारी के कारण कोमा में चला जाता है। अनुपमा और छोटी अनु अनुज के साथ होते हैं। अनु, अनुज को वापस ठीक करने का प्रण लेती है, लेकिन अनुज को पैरालिसिस हो जाता है, जिसे जानकर अनु पूरी तरह टूट जाती है।

आपको बता दें कि 2020 में शुरू हुआ ये शो दर्शकों के दिल में अलग जगह बना चुका है। शो में शुरुआत से ही अनुपमा का जीवन दुखों से भरा हुआ दिखाया गया है। पहले वो वनराज की पत्नी थी, लेकिन वनराज का अफेयर काव्या के साथ होने के कारण वनराज ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद शो में अनु के पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई और दोनों करीब आ गए। शो के बीच में शुरू हुआ ये ट्रैक दर्शकों को ज्यादा पसंद आया, जिसके बाद अनुज-अनुपमा की शादी हो गई। दूसरी शादी के बाद अनु को सम्मान और प्यार तो मिला, लेकिन एक बार फिर उसके सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

गौरव खन्ना ऊर्फ अनुज के किरदार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। अब उनके ट्रैक को खत्म होने की खबर से फैंस जरा दुखी हो गए। इसी बीच शो में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत का ट्रैक को खत्म कर दिया गया है।