
प्रसिद्ध टीवी शो अनुपमा (Anupama) 19वें हफ्ते में भी टीआरपी (TRP) के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की शादी ने खूब टीआरपी बंटोरी है। अनुज का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुपमा से जितना प्यार करते नजर आ रहे हैं, असल जिंदगी में भी वह पत्नी से उतना ही प्यार करते हैं।

गौरव खन्ना और अकांक्षा दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए करते रहते हैं।

दोनों में पति पत्नी का रिश्ता तो है ही लेकिन वह दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी हैं।

गौरव अकांक्षा को अपनी सफलता मानते हैं। इस बारे में उन्होंने खुद कहा था कि उनकी सफलता में अकांक्षा का अहम रोल है।

दोनों की लव मरैिज और इनकी पहली मुलाकात एक ऑडिटोरियम में हुई थी जहां अकांक्षा गौरव को पहचान नहीं पाई थीं और उन्हें एक्टिंग के टिप्स देने लगी थीं।

दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदल गया और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। अकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं।

गौरव कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह अकांक्षा के सपोर्ट की बदौलत ही यहां तक पहुंचे हैं। वह उन्हें हर चीज के लिए मोटिवेट करती रहती हैं। (All Photos: Gaurav Khanna Instagram)