Anupam Mittal On L&t Chairman Statement: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पाता। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा पाऊं, तो खुश हो जाऊंगा क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं। पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक देख सकती हैं। कार्यालय जाओ और काम करना शुरू करो। उनके इस बयान के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। दीपिका पादुकोण से लेकर कई लोगों ने एसएन सुब्रमण्यन के इस बयान की आलोचना की। अब शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
एलएंडटी चेयरमैन के बयान पर क्या बोले अनुपम
‘शार्क टैंक इंडिया 4’ फेम अनुपम मित्तल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि लेकिन सर, अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की तरफ नहीं देखेंगे, तो हम दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश कैसे बने रहेंगे। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि सर आपका ह्यूमर या शार्क टैंक की टीआरपी दिन भर गिरती ही जा रही है। एक अन्य ने लिखा कि हाहाहा! आपसे ऐसे ही सरकास्टिक जवाब की अपेक्षा थी। एक ने लिखा ये सुनकर मजा आ गया।
दीपिका पादुकोण ने भी की थी आलोचना
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के उस बयान की कड़ी निंदा की थी। एक्ट्रेस ने लिखा था कि हैरानी होती है कि इतनी सीनियर पोजीशन पर बैठे लोग भी ऐसे स्टेटमेंट देते हैं। मेंटल हेल्थ मैटर करती है।
