Anupam Kher Story: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों काम किया है। आज वो भले ही अच्छे मुकाम पर हैं लेकिन, उनके लिए ये आसान नहीं था। अनुपम की शुरुआत भी उन एक्टर्स के जैसे ही रही थी, जिन्होंने मुंबई की सड़कों पर ठोकरें खाई थी और कड़ी मेहनत के बाद वो आज सफल अभिनेता बन पाए हैं। स्ट्रगल के दौरान अनुपम खेर को जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया। ऐसे में अब उन्होंने स्ट्रगल के दौरान के एक किस्से का भी जिक्र किया, जब उनके पास महज 1 रुपये थे और बिल 97 रुपये का आया था। इस घटना ने उनको बिजनेस और इमोशन्स के बीच फर्क को समझा दिया था।
दरअसल, अनुपम खेर ने हाल ही में न्यूज 18 से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई में कुछ दोस्तों के साथ उनका एक दिन ऐसा बीता कि वो आज तक भूल नहीं पाए। उस समय उनके साथ केवल दोस्त, उम्मीद और जेब में एक रुपये थे। अनुपम खेर ने इस बातचीत में बतया कि उनका एक प्ले दूरदर्शन पर प्रसारित हो गया था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वो अपने भाई और एक दोस्त के साथ एक ढाबे पर गए। वहां के मालिक ने उन्हें पहचान लिया और उनकी तारीफ की।
अनुपम खेर ने ‘शोश’ को दिए इंटरव्यू में उस किस्से को याद कर कहा कि उस ढाबे के मालिक ने उनसे कहा था कि वो एक दिन बड़े आदमी बनेंगे। वो भावनाओं में बह गए और चिकन, बीयर ऑर्डर करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी जेब में एक रुपये थे और जब बिल आया तो वो सीख मिली, जो अब तक उनके साथ है। अनुपम ने बताया कि उनकी जेब में सिर्फ 1 रुपये थे और खाने के बाद 97 रुपये का बिल देख हिल गए।
पैसे के लिए भाई को ढाबे पर छोड़ना पड़ा
इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने आगे बताया कि उन्होंने ढाबे के मालिक से कहा कि वो एक दिन बड़ा एक्टर बनेंगे तो इस पर बड़ी ही शालीनता के साथ ढाबे के मालिक ने जवाब दिया कि तारीफ अपनी जगह है और बिजनेस अपनी जगह। पैसे तो भरने होंगे। अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में उन्होंने अपने भाई और दोस्त को वहां पर छोड़ा फिर एक दूसरे दोस्त के घर जाकर वहां से 100 रुपये उधार लेकर आए थे। तब जाकर ढाबे के पैसे चुकाए। इसे एक्टर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख मानते हैं। 2 घंटे 20 मिनट की इस साउथ थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स है बेहद फाडू, आखिरी मिनट तक स्क्रीन से चिपके रहने को कर देगी मजबूर