भारत के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया गया है, जिसके बाद भारत में कई जगहों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब के अमृतसर, राजस्थान के जैसलमेर, जालंधर, पठानकोट और बीकानेर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट जारी कर दिया गया। जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए। वहीं, पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने ध्वस्त कर दिया है। इसी बीच अब बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हमले पर रिएक्शन दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस से लेकर एक्टर अनुपम खेर तक ने हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जम्मू में पाकिस्तान के हमले के बाद अनुपम खेर ने भाई को फोन करके हाल जाना और उनके भाई सुनील खेर ने उन्हें जम्मू में पाकिस्तान के हमले का आंखों देखा हाल बताया। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भाई के इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने मुझे ये वीडियो जम्मू से शेयर किया है। मैंने उन्हें तुरंत फोन लगाया और परिवार का हाल पूछा कि सब ठीक है? इस पर वो हंसने लगे और वो गौरव जताते हुए बोले भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत लो।वैसे भी कोई भी मिसाइल हम ज़मीन पर नहीं लगने दे रहे।” जय माता की! भारत माता की जय!’

FIR एक्ट्रेस कविता कौशिक बोलीं- हम देश के साथ खड़े हैं

इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक की ओर से भी भारत-पाक हमले पर रिएक्शन दिया गया। वो भी भारतीय जवानों की तारीफ करती दिखीं और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘देश से बड़ा कुछ नहीं है। इस समय आपका धर्म कोई मायने नहीं रखता। ना ही कोई विचारधारा मायने रखती है। आपके ओपीनियन का भी कोई मतलब नहीं। नेशन के लिए जो मायने रखता है वो है कि हमारी फोर्स हमें प्रोटेक्ट कर रही है। रक्षा वह न्यूनतम कार्य है जो हम कर सकते हैं। जय हिंद, जय हिंद की सेना।’

Riteish Deshmukh

रितेश देशमुख ने किया सैल्यूट

इसके अलावा जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के हमले से बचाव किया और उनकी मिसाइलों को ध्वस्त किया। उसे लेकर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और इसके जरिए उन्होंने भारत की सेना को सैल्यूट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्र के रियल हीरो को सैल्यूट करते हूं। हमारे जवानों, जो मजबूती के साथ खड़े रहते हैं। निडरता के साथ हमारे सुरक्षा करते हैं। इंडियन आर्मी जिंदाबाद। भारत माता की जय। जय हिंद।’

‘वॉर प्रोपेगेंडा है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्वरा भास्कर ने शेयर किया जियोर्ज ओरवेल का कोट, कहा- ‘कब होगा मूर्खता का अंत’