बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अभिनेता कभी अपनी अदाकारी तो कभी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अनुपम खेर फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। यह तेलुगू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब हाल ही में कार्तिकेय 2 की सफलता के बाद एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होने की वजह बताई है।
फिल्म दर्शकों के लिए बनाई जाती है
ईटाइम्स से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि फिल्में दर्शकों के लिए बनाई जाती हैं और जिस पल हमारा ध्यान इस बात से हटता है मानो हम नीचे गिर रहे है। आप कंज्यूमर के लिए चीजें बनाते हैं। समस्या तब शुरू होती है जब आप कंज्यूमर को यह कहते हुए हम एक बेहतरीन फिल्म बनाकर आप पर एहसान कर रहे हैं। आप एक बेहतरीन फिल्म देख रहे हैं। सामूहिक प्रयास से बहुत कुछ हासिल होता और मैंने तेलुगु, तमिल में फिल्में करके सीखा है और मैं एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं।
बॉलीवुड बस स्टार्स बेचना पर लगा है
एक्टर ने आगे कहा कि साउथ इंडस्ट्री जानती है कि ऑडियंस को क्या देखना पसंद है। मैंने इस बारे में सोचा है। हालांकि मैं दोनों में कोई अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन उनका सिनेमा हॉलीवुड को कॉपी करने की कोशिश नहीं करता है। लोगों को ध्यान में रहकर फिल्में बनाई जाता है। वो कहानी बता रहे हैं और हम लोग स्टार्स को बेच रहे हैं।
कार्तिकेय 2 की सफलता पर क्या बोले एक्टर
कार्तिकेय 2 की सफलता पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिय पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी तो निकल दोस्तों….द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी फिल्म कार्तिकेय 2 भी ब्लॉकबस्टर हो गई है। बधाई हो अभिषेक, निखिल, अनुपम और पूरी टीम को इस फिल्म को सफलता की बधाई। सच में कुछ भी हो सकता है।
एक्टर ने बड़े बैनर की फिल्में ना करने का कारण
हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आज के दौर में मैं मेनस्ट्रीम बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं। मैं किसी बड़े बैनर की फिल्म नहीं कर रहा हूं क्योंकि मुझे ऑफर्स ही नहीं आते। लेकिन मैं इन पर किसी तरह का इल्जाम भी नहीं लगाना चाहूंगा। चूंकि ये मुझे कास्ट नहीं कर रहे हैं तो मुझे एक नया रास्ता मिला है। मैंने तमिल फिल्म कनेक्ट की है, सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई की है, एक तेलुगू फिल्म में भी काम किया है।