अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी प्यार मिला। हर किसी ने उनकी इस मूवी और स्टार्स के एक्टिंग की तारीफ की। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया था, जिसमें अनुपम खेर अपनी वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर के साथ पहुंचे थे।

दोनों के साथ में एंट्री लेते हुए, मीडिया को पोज देते हुए कई वीडियो वायरल हुए। उसने लोगों ने नोटिस किया कि किरण खेर का चेहरा थोड़ा सूजा हुआ लग रहा था और उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनके फैंस को एक्ट्रेस की हेल्थ की चिंता होने लगी। अब हाल ही में अनुपम खेर ने बताया कि किरण के साथ उनकी शादी कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है। वे अलग-अलग कमरों में रहते हैं।

‘ज्वेल थीफ’ से ‘धूम धाम’ तक, 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में, Mrs भी लिस्ट में शामिल

अनुपम-किरण की शादी में हुई दिक्कत?

अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 40 साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने गौतम बेरी से अपनी पहली शादी खत्म करने के बाद साल 1985 में उनसे शादी की थी। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि किरण के साथ उनकी शादी कुछ खास अच्छी नहीं चल रही और वे अलग-अलग कमरों में रहते हैं। एक्टर ने उस समय के बारे में भी बताया जब वे एक ही कमरा शेयर करते थे, लेकिन किरण अक्सर सोचती थी कि कुछ गड़बड़ हो रही है।

फिल्मफेयर से बात करते हुए एक्टर ने कहा, “40 साल की शादी में सिर्फ अच्छा होना बहुत मुश्किल होता है, निराशाएं भी होती हैं। मेरे माता-पिता की शादी 59 साल तक चली, यह शादी अच्छी नहीं थी। शादी की सबसे अच्छी बात एक-दूसरे के लिए आपसी सम्मान रखना है।” इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “वह कभी-कभी बहुत रूखी हो जाती हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास होता है कि वह सही थीं। वह कोई फिल्म देखेंगी और कहेंगी कि कितना बुरा काम किया है।”

अनुपम खेर ने कही ये बात

अपनी बात को जारी रखते हुए एक्टर ने कुछ पुरानी यादों को भी ताजा किया और कहा, “उन दिनों, वह मेरे साथ ट्रायल शो में जाती थीं और फिल्म में मेरे प्रदर्शन के आधार पर वह धीरे-धीरे अपना हाथ हटा लेती थीं, जैसे उनका मुझसे कोई लेना-देना ही न हो। फिर वह मेरी खराब एक्टिंग के लिए मुझे चुटकी काटती थीं। वह कहती थीं कि यह क्या कर रहा है तू, मुझे बर्बाद कर रहा है। पागल हो गया है तू।

खुशकिस्मती से पिछले 10-15 सालों में ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है।” इसके आगे उन्होंने चार दशकों से चली आ रही अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वे आम पति-पत्नी नहीं हैं। हम बराबरी के हैं। मेरे घर में फिल्मी माहौल नहीं है।

अलग-अलग कमरे में रहते हैं अनुपम-किरण

एक्टर ने आगे कहा, “वह अंधविश्वासी हैं। उन्हें लगता है कि चीजें गलत हो जाएंगी। अब ऐसा ज्यादा नहीं होता, लेकिन शुरुआत में ऐसा था। अब हम सबके अलग-अलग कमरे हैं, क्योंकि सबकी अपनी-अपनी आदतें होती हैं। वरना, अगर मैं वॉशरूम जाता, तो वह सोचती कि मैं ढक्कन वापस नहीं लगाऊंगा। वह सोचती कि मैं लाइट बंद नहीं करूंगा। मैं अभी बिस्तर से बाहर निकला ही हूं कि वह चिल्लाने लगती लाइट बंद कर ली और मैं कहता कि किरण जी, अभी अंदर नहीं गया हूं।”

एक्टर ने कहा, “उनका अगला सवाल होता कि फ्लश कर दिया। शुरुआत में यह मुझे बहुत परेशान करता था, लेकिन फिर मुझे यह अजीब लगने लगा। मुझे लगता था कि वह बहुत मजेदार हैं। मेरी शादी में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन जो चीज हमारे साथ रही है, वह है अद्भुत करुणा, आपसी सम्मान, दया और दोस्ती। यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है।”

‘किंग’ के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए एक्टर, एक महीने तक नहीं कर सकेंगे काम