पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से अपनी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में थे। उनकी इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। विवाद फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर था। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद भी हानिया, दिलजीत की फिल्म में दिखी थीं। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर और एक्टर की फिल्म विवाद पर अनुपम खेर ने अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि वो इसे कितना सही मानते हैं।

अनुपम खेर ने ‘एनडीटीवी’ के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिलजीत दोसांझ को अपनी चुनने का आधिकार है। एक्टर ने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से इस रास्ते को नहीं अपनाएंगे। ‘तन्वी द ग्रेट’ के डायरेक्टर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनका मौलिक अधिकार है। उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी है और इसकी आजादी भी दी जानी चाहिए।

अनुपम खेर बोले- बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता

वहीं, अनुपम खेर ने राष्ट्रीय निष्ठा और पारिवारिक प्रेम के बीच समानता दिखाते हुए अपने विचार रखे और उदाहरण देते हुए कहा कि अगर तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा लेकिन, तुम अच्छा गाते हो, अच्छा तबला बजाते हो इसलिए घर आकर परफॉर्म करो लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। अनुपम खेर कहते हैं कि वो इतने महान नहीं हैं। वो कहते हैं कि पलटकर नहीं मारेंगे लेकिन वो उसे ये अधिकार भी नहीं देते। उनका मानना है कि जो नियम वो अपने घर पर मानते हैं वही अपने देश के लिए भी मानते हैं।

अनुपम खेर कहते हैं कि वो इतने महान नहीं हैं कि अपने परिवार को पिटते हुए देख सकें या फिर कला के लिए अपनी बहन का सिंदूर मिटते हुए देख सकें। जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आजादी है।’

भारत में नहीं रिलीज हुई ‘सरदार जी 3’

बहरहाल, अगर बात की जाए दिलतीज दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ की तो इसे भारत में नहीं रिलीज किया गया। विवादों के बाद मेकर्स ने फिल्म को भारत में नहीं रिलीज करने का फैसला किया। इसका प्रीमियर 27 जून को पाकिस्तान समेत विदेशों में किया गया। हालांकि, विवाद इसकी रिलीज पर काफी रहा और भारत के अलावा फिल्म की ओवरसीज रिलीज पर भी लोगों ने रोक लगाने की मांग की थी। कहा गया था कि अगर ये फिल्म कहीं और भी रिलीज हुई तो दिलजीत के भारत के प्रोजेक्ट्स पर बैन लगा दिया जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। वो सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं।

‘हारे हुए और कायर…’, राधिका यादव मर्डर केस पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा, टेनिस खिलाड़ी के पिता को लगाई लताड़