अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म The Accidental Prime Minister राजनीतिक विवादों से घिरी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू पर आधारित फिल्म में अनुपम खेर ने डॉ. मनमोहन सिंह का रोल अदा किया है। फिल्म का महाराष्ट्र के कई नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है। दरअसल इस फिल्म के जरिए गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लग रहा है। इन सब के बीच में यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा ट्रेलर अब नजर नहीं आ रहा है। जिसको लेकर कई सारे फैन्स ने शिकायत भी की है। जिसके बाद भड़के अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है।
अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा- ”डियर यू-ट्यूब मुझे कई सारे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में Youtube पर The Accidental Prime Minister trailer सर्च करने पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा है या फिर ट्रेलर 50 वें स्थान पर है। हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे। कृपया हमारी मदद करें।” फिलहाल यू-ट्यूब पर ट्रेलर 18 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अनुपम खेर ने फैन्स की ओर से भेजे गए स्क्रीनशॉट को भी लगाया है।
बता दें कि मूवी के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 93 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे। फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, दिव्या सेठी, Suzanne Bernert अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर ने किया है। जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
The Accidental Prime Minister फिल्म में किताब के अलावा भी कई चीजों को जोड़ने की बात कही जा रही है। इसमें राहुल गांधी के कागज फाड़ने की भी एक घटना का जिक्र है जो कि किताब के बाद की घटना है। बढ़ते विवाद को देखने के बाद अनुपम खेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों के सवालों के जवाब दिए थे। एक्टर ने कहा था, ”फिल्म को संजय बारू पर लिखी किताब के तथ्यों के आधार पर फिल्माया गया है। हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई है फिर वहां से ओके होकर आई। इसलिए अब किसी और फिल्म दिखाने का कोई मतलब नहीं है।”