बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन किसी-किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के कैंसर की खबर को लेकर अनुपम खेर ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। अब एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है। उनके इस वीडियो में एक्टर रणवीर शोरे नजर आ रहे हैं। दोनों ने फिल्म खोसला का घोसला में काम किया है। अपने को-एक्टर के साथ अनुपम खेर का यह मजेदार वीडियो शेयर किया है।

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो: दरअसल इन दिनों अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म द सिग्नेचर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि अनुपम खेर ने एक्टर रणवीर शोरे को आईफोन 13 गिफ्ट किया है।

रणवीर शौरी अनुपम द्वारा गिफ्टड फोन को जान और जिगर का टुकड़ा बताते हैं। इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि मुझे आपको यह गिफ्ट देते हुए बहुत खुशी हो रही है। वहीं रणवीर कहते है कि ऐसा मुझे आप हर साल फील करवाएं।

एक्टर ने कैप्शन में लिखी बड़ी बात: इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- डियर रणवीर शोरे, आप बहुत मजाकिया हैं। हमारी फिल्म द सिग्नेचर का हिस्सा बनने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप प्रतिभाशाली हैं। आपके कमाल के व्यवहार के प्रशंसा के रूप में मैंने आपको कुछ ऐसा उपहार दिया जिसकी आपको बहुत आवश्यकता थी। मुझे हमारी बातचीत पसंद है।

इस मूवी में नजर आएंगे अनुपम खेर: उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। अनुपम खेर जल्द ही अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि इस फिल्म में रणवीर शोरे और अनुपम खेर के अलावा एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अहम किरादर में मौजूद हैं। मालूम हो कि ‘द सिग्नेचर’ की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है।