द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर IFFI जूरी हेड के बयान पर घमासान मच गया है। अब फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इसे फ्री प्लांड बताया है। उन्होंने कहा कि भगवान उनको (जूरी हेड नदाव लैपिड को) सद्बुद्धि दें। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) ने विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को घटिया और प्रोपेगेंडा बताया। नदव के बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कश्मीर फाइल्स’ का सच कुछ लोगोx के गले में एक कांटे की तरह अटक गया है। वो न उसे निगल पा रहे हैं न उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा, जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है। पर हमारी ये फिल्म अब एक आंदोलन है फिल्म नहीं। तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।”

बकायदा जवाब देंगे अनुपम खेर

इससे पहले एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें देखा गया कि अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। इसी बीच मीडिया ने उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर IFFI जूरी हेड के बयान पर सावल किया।

जिसपर उन्होंने कहा,”हम यहां प्रार्थना करने आए हैं, लेकिन कश्मीर फाइल्स के बारे में उन शख्स को मैं कहूंगा कि भगवान उनको सद्बुद्धी दें, गणपति जी उनको सद्बुद्धी दें, थोड़ी अक्ल दें।”

“मंदिर के बाहर मैं उनको इतना ही कहना चाहूंगा। क्योंकि मंदिर के बाहर इस तरह की बात करना बिल्कुल ठीक नहीं है। हम उन्हें इसके लिए बकायदा जवाब देंगे।” अनुपम खेर ने इसे सोची समझी चाल बताते हुए शर्मनाक बताया है। उनका कहना है कि ये पहले से ही सोची समझी साजिश थी, क्योंकि इसके बाद टूल किट गैंग सक्रिय हो गया है।

इजरायल के एंबेसडर नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने भी IFFI जूरी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए लंबे-चौड़े ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में महमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और नदव लापिड (Nadav Lapid) ने भारतीयों के सम्मान और प्यार का गलत इस्तेमाल किया है। नाओर ने कहा है कि नदव लापिड को अपने बयान के लिए शर्म आनी चाहिए।

YSR ने बताया बीजेपी की चाल

YSR ने इस मामले में भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्विटर पर इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के ज्यूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दुनिया के विभिन्न हिस्सों के गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न भारतीय मंत्रियों की उपस्थिति में “अश्लील और प्रचार फिल्म” कहा! भाजपा विश्व स्तर पर ‘भारत’ के ब्रांड को सफलतापूर्वक नुकसान पहुंचा रही है।”