बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें सभी के साथ शेयर करते हैं। वह अक्सर वहां अपने परिवार के साथ भी कई वीडियो शेयर करते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आती है। बता दें कि एक्टर अपने सौतेले बेटे अभिनेता सिकंदर खेर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और इस बार अनुपम ने नहीं, बल्कि सिकंदर ने अपने पिता के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

उस वीडियो में देखने को मिला कि अनुपम खेर ने अपने दांतों का इलाज करवाया है और सिकंदर उनके साथ मस्ती करते हैं। इस दौरान वह नाटक करते हुए अनुपम खेर को थप्पड़ भी मार देते हैं। इस मस्ती के साथ-साथ दोनों ने काफी सारी बातें भी की और अनुपम खेर ने बताया कि अनिल कपूर ने उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ से बाहर कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी जितनी संपत्ति है…’, अभिनेत्री हिना खान ने बताया कौनसा शो रहा उनका सबसे बड़ा अर्नर, बोलीं- मैंने कम टाइम के…

अनुपम खेर ने शेयर किया किस्सा

साल 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ उस समय की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी, जिसमें अनिल कपूर, दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया और इसके निर्माता बोनी कपूर, सुरिंदर कपूर थे। अब हाल ही में अपने बेटे सिकंदर से बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि वह इस मूवी में पहले ‘मोगैम्बो’ का किरदार निभाने वाले थे।

हालांकि, बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर यह किरदार अमरीश पूरी ने निभाया। सबसे पहले अनुपम-सिकंदर ने गीतकार-कवि जावेद अख्तर और जोया अख्तर के बारे में बात की। दिग्गज अभिनेता ने बताया कि जावेद की बेटी फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने उन्हें अपनी एक फिल्म में कैमियो रोल दिया था, लेकिन बाद में वह सीन हटा दिया।

इसके बाद अनुपम ने याद किया कि उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में नहीं लिया गया था और उन्हें इसके बारे में लास्ट तक बताया भी नहीं गया था। अनुपम ने कहा, “जावेद साहब ने मुझे ‘मिस्टर इंडिया’ से निकाल दिया था। जावेद साहब ने नहीं, बल्कि अनिल कपूर ने, जो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और बोनी कपूर ने भी। उन्होंने मुझे लास्ट तक नहीं बताया।” फिर खेर ने माना कि उस किरदार को अमरीश पुरी की तरह शानदार ढंग से कोई नहीं निभा सकता था।

यह भी पढ़ें: ‘दिल में पहले ही गौरी से…’, गर्लफ्रेंड संग नए घर में रहेंगे आमिर खान, तीसरी शादी को लेकर कही ये बात