प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के ताजा इंटरव्यू के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रिटिश न्यूज चैनल बीबीसी के लिए पाकिस्तानी पत्रकार हारून रशीद को 17 जनवरी को बर्मिंघम सिम्फनी हॉल में दिए इंटरव्यू में रहमान ने कहा कि पिछले आठ साल में उन्हें हिन्दी सिनेमा में बहुत कम काम मिला है और कुछ लोग कहते हैं कि इसके पीछे ‘साम्प्रदायिकता’ एक कारण हो सकती है, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर इसका कभी सामना नहीं किया।

जैसे ही एआर रहमान का बयान वायरल हुआ, आम लोगों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों में भी उनकी आलोचना की थी। आलोचना के बाद रहमान ने इस पर सफाई भी दी थी। अब अनुभवी सिंगर अनूप जलोटा ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो ऑस्कर विजेता कंपोजर को ऐसी सलाह दे दी है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, अनूप ने उन्हें  हिंदू धर्म में वापस लौटने की सलाह दी है और अब उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर सही कह रहे हैं! इन मशहूर हिन्दू भजन को रचने में मुस्लिम कलाकारों का रहा है योगदान

अनूप जलोटा ने दी सलाह

एक वीडियो स्टेटमेंट में अनूप जलोटा ने अपनी राय शेयर करते हुए कहा, “म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे। इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और बहुत काम किया, नाम किया। लोगों के दिलों में बहुत अच्छी जगह बनाई, लेकिन अगर उन्हें इस बात का विश्वास है कि हमारे देश में मुस्लमान होने की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रही हैं म्यूजिक देने के लिए, तो वह फिर से हिंदू हो जाएं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “तो उनको यह विश्वास होना चाहिए कि जब वह हिंदू धर्म में लौटेंगे, तो उन्हें फिर से फिल्में मिलना शुरू हो जाएंगी। यही तो उनका मतलब है, तो मेरी सलाह है कि वो हिंदू हो जाएं और ट्राई करें कि उन्हें फिर से फिल्में मिलती हैं या नहीं।”

बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर, कंगना रनौत और शान समेत कई सितारे ने भी एआर रहमान की आलोचना की थी। कंगना ने तो ये तक कह दिया था कि उन्होंने रहमान से ज्यादा नफरत करने वाला इंसान कहीं नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: ‘म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं’, जब अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाए थे एआर रहमान पर गंभीर आरोप, बोले- साहब ने बोल दिया सिर्फ मैं कमाऊंगा