टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अनुज और अनुपमा की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आ रही है। वहीं अब सीरियल की कहानी में अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती हुई नजर आने वाली हैं। शो में अनुपमा जल्द ही अनुज को अपने दिल की बात जाहिर करने वाली हैं। वहीं वैलेंटाइन-डे के मौके पर शो का अगला एपिसोड खास होने अला है।
‘अनुपमा’ में जल्द ही अनुज का 26 साल पुराना ख्वाब पूरा होने वाला है। इस वैलेंटाइन-डे पर अनुपमा अब अनुज से अपने दिल की बात कहने वाली है। इस दौरान अनुज और अनुपमा को रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो अनुपमा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
रुपाली गांगुली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर में देखा जा सकता है कि अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं। वैलेंटाइन-डे के इस खास दिन पर अनुपमा और अनुज रोमांस करेंगे, ये एपिसोड 16 फरवरी को प्रसारित होने वाला है। दोनों का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में अनुपमा बेहद ही खूबसूरत लग रही है और अनुज की नजरें उसपर से हट नहीं रही हैं। वीडियो में फैन्स को अनुपमा और अनुज का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। वहीं अनुपमा को देख फैन्स को अंजली और अनुज को देख राहुल की याद आ रही है।
अनुपमा और अनुज के इस रोमांटिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। फैन्स काफी समय से अनुज और अनुपमा के मिलन का इंतजार कर रहे थे।
रुपाली गांगुली ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘फरवरी फैब है अनुपमा की जिंदगी का पहला वैलेंटाइन-डे स्पेशल तो होगा ही, जानना चाहते हैं कि आप लोग क्या चाहते हैं कि हो! और आप लोगों को क्या लगता है कि अनुपमा और अनुज का वेलेंटाइन डे कैसा होगा। आगे रोमांचक सप्ताह’।
वहीं इस वीडियो पर उनके फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘सुपर डुपर एक्ससाइटेड.. 16 फरवरी तक इंतजार नहीं कर सकते’, दूसरे ने लिखा है ‘अनुपमा और अनुज का वैलेंटाइ-डे बहुत-बहुत स्पेशल और यादगार होगा’।