South Adda: साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं मलयालम एक्ट्रेस अंजू अरविंद ने मोहनलाल, ममूटी और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। अंजू एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं और कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं जो उनके फैंस को इमोशनल कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में अंजू ने बताया, “मेरी पहली शादी तलाक के साथ खत्म हो गई। मैंने दूसरी शादी की, लेकिन मेरे पति की मौत हो गई। अब मैं लिव-इन रिलेशनशिप में हूं। मेरे पार्टनर का नाम संजय अंबाला परंबथ है। हम पिछले पांच साल से साथ रह रहे हैं और बहुत खुश हैं। उन्होंने ही मुझे बेंगलुरु में डांस टीचर के तौर पर पहचान दिलाई।”
उन्होंने आगे बताया, “संजय मेरे पहले क्रश थे, जब मैं आठवीं क्लास में थी। हमारी कहानी पर तो फिल्म बन सकती है।”
अंजू ने यह भी बताया कि, “हम दोनों को फिल्म ‘96’ बहुत पसंद है, जिसमें विजय सेतुपति और तृषा हैं। जब हमने साथ में ये फिल्म देखी, तो मुझे मेरे स्कूल के दिन याद आ गए। संजय भी डांसर हैं। पहले वे आईटी सेक्टर में काम करते थे, अब रिटायर हो चुके हैं। हमारी पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। तब मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए हम बिछड़ गए थे। लेकिन किस्मत ने हमें फिर से मिला दिया। मेरे डांस स्कूल का नाम भी उन्होंने ही रखा- ‘अंजू अरविंद एकेडमी ऑफ डांस’।”
अंजू की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनविका है और वह अभी 11वीं क्लास में पढ़ रही है।
फिल्मों की बात करें तो अंजू अरविंद ने अपने करियर की शुरुआत सिबी मलयिल की फिल्म ‘अक्षरम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ममूटी की ‘अझाकिया रवणन’ और ‘सिद्धार्थ’, मोहनलाल की ‘नरन’, रजनीकांत की ‘अरुणाचलम’, विजय की ‘पूवे उन्नाकागा’, शिवराजकुमार की ‘जनुमदाथा’ और जयराम की ‘स्वप्न लोकथे बालभास्करन’ जैसी फिल्मों में काम किया।