ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आजतक की डिबेट पर पॉलिटिकल एनालिस्ट  आशुतोष से भिड़ते दिखाई दिए। डिबेट के दौरान ओवैसी आशुतोष पर भड़कते नजर आए। इस बीच ओवैसी ने आशुतोष के लिए कहा- ‘ये कैसे आदमी को पॉलिटिकल एनालिस्ट बनाकर बैठाया है?’ आशुतोष और ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह आजतक की डिबेट में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो क्लिप में ओवैसी आशुतोष के लिए कहते हैं- ‘देखिए आशुतोष साहब, आप एक जर्नलिस्ट बन चुके हैं, आप आम पार्टी में पॉलिटीशन भी रहे, अब दोबारा आप पॉलिटिकल एनालिस्ट बनकर आजतक के चैनल पर बैठे है। तो आपको ये देखना चाहिए कि ओवैसी की पार्टी ने आर्टिकल 370 की मुखालिफत की। CAA की मुखालिफत की। UAPA का अमेंडमेंड लाया गया जिसको कांग्रेस ने सपोर्ट किया था, हमने उसकी मुखालिफत की। जितना जितना बिल बीजेपी लेकर आई हमने उसकी मुखालफत की। तब भी आप ये सवाल कर रहे हैं तो मुझे ताज्जुब हो रहा है कि कैसे आदमी को आजतक ने पॉलिटिकल एनालिस्ट बनाकर बैठाया है। ‘

इस वीडियो को देख कर कई लोगो ने फनी रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- ‘इस वीडियो का बेस्ट पार्ट अंजना ओम कश्यप की चिकी स्माइल।’ किसी ने मस्ती में कोट करते हुए लिखा- ‘पॉलिटिकल एनालिस्ट आशुतोष।’ एनएस नैयाल नाम के शख्स ने लिखा- ‘ये तो बिल्कुल सही कहा। हर ऐरा गैरा नथु खैरा पॉलिटिकल एनालिस्ट बनकर बैठ जाता है। चाहे उसे patrolling और petroleum का अंतर भी न मालूम हो।’

एक यूजर बोला- जरा देखो तो अंजना ओम कश्यप की हंसी, सोच रही होंगी, एक पप्पू हमारे चैनल में भी काम करता था। बता दें, AIMIM ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल के इलाकों में पांच सीटों पर जीत हासिल की। इसके चलते कांग्रेस समेत महागठबंधन और अन्य पार्टियों ने ओवैसी को वोटकटवा करार दिया और उन पर भाजपा के साथ मिले होने का आरोप लगाया है।