अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आए दिन बम धमाकों की खबरें आ रहीं हैं। सोमवार को इस्लामिक स्टेट की अफ़ग़ान शाखा इस्लामिक स्टेट खोरासान ने एक बार फिर रॉकेट से हमले किए हैं। जहां एक तरफ़ अधिकारियों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के 5 रॉकेट हमलों को विफल कर दिया गया है वहीं आतंकवादी संगठन ने दावा किया कि ये हमले कामयाब रहे। इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर हुए एक बड़े हमले में 200 के करीब लोग मारे गए थे। इन्हीं घटनाक्रमों पर आज तक के शो में एंकर अंजना ओम कश्यप ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित से सवाल पूछा।

आज तक के शो, ‘हल्ला बोल’ में अंजना ओम कश्यप ने पूछा, ‘अफ़ग़ानिस्तान में जो परिस्थिति बनी है, उस पर आप लोग खुश क्यों दिख रहे हैं? क्यों धमाकों के बाद वहां से कोई पत्रकार जुड़ता है तो लगता है कि उसके चेहरे पर मुस्कुराहट है? ये पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है।’

जवाब में अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान इसलिए खुश है क्योंकि तालिबान देश पर नियंत्रण करके शांति ला सकता है। उनकी इस बात पर नाराज़ होते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘ये क्या कह रहे हैं आप? एक बार जरा रुक कर सोचिए तो।’ अंजना ओम कश्यप ने अब्दुल बासित को तालिबानियों का एक वीडियो दिखाया जिसमें वो एक टीवी स्टूडियो में एंकर के पास बंदूक लेकर खड़े थे।

वीडियो दिखाते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘ये लोग चलाएंगे अफ़ग़ानिस्तान को? और इसी पर पाकिस्तान ताली ठोक रहा है। एक बार देखिए, एंकर के पीछे जो हथियारबंद लोग हैं। ये लोग चलाएंगे?’

अब्दुल बासित बोले, ‘इन्होंने पहले भी 5 साल सरकार चलाया है। सच पूछिए तो तालिबान से ज्यादा हिंदुत्व से परेशान होना चाहिए अंजना साहिबा। आप वो वीडियो भी दिखाइए न जिसमें भारत में एक बच्चे को मारा गया आरएसएस के लोगों द्वारा।’ उनकी इस बात पर नाराज़ होते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘भारत माता वो देश है जिसने अपनी आंचल फाड़कर आपको एक हिस्सा दिया है। आप जहां बैठे हैं, वो हमारा देश है। वो अखंड भारत का हिस्सा है। और आप हिंदुत्व का गाली दे रहे हैं।’