कथावाचक अनिरुद्धाचार्य कुछ महीनों पहले ‘बिग बॉस 18’ में जाने को लेकर खूब ट्रोल हुए थे। लोगो ने कहा था कि वो संत हैं और उन्हें ये सब शोभा नहीं देता। अब अनिरुद्धाचार्य किसी जेल में कैदियों को कथा सुनाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के डायलॉग का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस वक्त उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें आचार्य कैदी के साथ बात कर रहे हैं। वो कैदी से पुष्पा स्टाइल में पूछे रहे हैं,  “अच्छा वो पुष्पा पिक्चर, उसी के चंदन तस्करी में फंस गए क्या। झुकेगा नहीं… साला झुकेगा नहीं। ऐसा ही कुछ है न उसका। झुकेगा नहीं साला। तो लाल चंदन बेचते थे?” इस पर कैदी बताता है कि कैसे वो चंदन तस्करी के कारण जेल में आया। इस पर महाराज ने पूछा कि ‘पुष्पा’ फिल्म देखने के बाद उनके मन में ये ख्याल आया?

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, “बाबा जी मूवी देखते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये गुरुजी भजन कीर्तन नहीं करते, बल्कि फिल्में देखते रहते हैं।” एक यूजर ने लिखा, “दूसरे को धर्म की बात सीखाकर खुद फिल्में देखते हैं बाबाजी।” शुभम नाम के यूजर ने लिख, “मैं आपका इतना बड़ा फैन हूं गुरुजी, लेकिन आप ये क्या कॉमेडी करने लगे। कपिल शर्मा के साथ शो कर लो।”

‘बिग बॉस’ में जाने पर क्यों हुए थे ट्रोल?

दरअसल अनिरुद्धाचार्य ने Bigg Boss 18 शुरू होने से कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें शो का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा था,  “अभी मेरे पास ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया, करोड़ों का ऑफर था, मैंने ठुकरा दिया। मैं तो भीख मांगता हूं तब गौरी गोपाल (गौशाला) में सेवा चलती है। यदि मैं भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़ों का ऑफर ठुकरा सकता हूं कि वो मेरे धर्म के खिलाफ है तो आपका गुटखा बेचना क्या सही है।”

इसके बाद शो के प्रीमियर पर आचार्य पहुंचे और सलमान खान व कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी बातें भी की थी। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। फिर अपनी सफाई में अनिरुद्धाचार्य ने कहा था, “लो भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं ‘बिग बॉस’ में गया। Bigg Boss में जो जाता है न वो तीन महीने के लिए उस घर के अंदर चला जाता है और मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं मैं तो आपके बीच में हूं। जब मैंने पूरी तरह से मना कर दिया कि मैं आपके बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा तब उन्होंने कहा कलर्स टीवी वालों ने बिग बॉस की टीम ने, महाराज जी एक काम करिए, जो 18 लोग यहां अतिथि बनकर जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइये।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…