कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आए दिन अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहले वो ‘बिग बॉस’ शो को खराब बताने और फिर उसी में जाने को लेकर सुर्खियों में थे और अब उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेसेस के पहनावे को लेकर बात की है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि बॉलीवुड वाले दुशासन हैं, जो स्त्रियों के कपड़े उतरवाते हैं।
उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है- “अब जैसे आपने वो गाना देखा होगा, ‘ब्लू है पानी-पानी’ उसमें क्या कपड़े पहनाए हुए हैं स्त्रियों को? अच्छा आप स्त्री हैं आपको नहीं लगता कि स्त्रियों के साथ गलत हो रहा है, इतने कम कपड़े पहनाना ये नारियों का अपमान नहीं है, आपको नहीं लगता?”
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “अब नारियां क्या बोलती हैं, जी हमारी मर्जी, हम कुछ भी पहने। नहीं, आप स्त्रियां हैं, आप लोग बोलिए न कि बहन वो लोग तो चाह रहे हैं कि तुम कपड़े न पहनो, तुम्हें तो निर्वस्त्र….”
बॉलीवुड के लोगों को बताया दुशासन
कथावाचक ने आगे कहा, “दुर्योधन तो चाहता था कि कपड़े उतार दूं। दुर्योधन ने तो आज्ञा ही दी ‘ए दुशासन उतार कपड़े’। तो जैसे वो दुशासन कपड़े उतार रहा था, ऐसे आज के दुशासन हैं बॉलीवुड के लोग। जो आपको भड़का रहे हैं कि तुम तो मॉडल हो, तुम तो आज के युग की हो, उतारो सारे कपड़े और जरा से कपड़े पहना रहे हैं। उनका बस चले तो वो भी उतार दें और आपको समाज में निर्वस्त्र खड़ा कर दें। तो क्या ये दुर्योधन और दुशासन वाली चाल नहीं लग रही आपको। लेकिन ये स्त्रियां समझ नहीं रही हैं।”
बता दें कि इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य बॉलीवुड पर कटाक्ष कर चुके हैं। पिंकविला ने अनिरुद्धाचार्य के एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें वो शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ की आलोचना कर रहे थे।

क्लिप में वो ‘डर’ के ‘तू है मेरी किरण’ गाने का जिक्र करते हुए कह रहे थे, “तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण। तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण, ऐसे कोई आपको पकड़ेगा, कहेगा तू हां कर या न कर बस तू तो मेरी है। आखिर ये प्रेरणा मिली कहां से? बॉलीवुड ही न शक्ति दे रहा है कि भाई लड़की की हां न की तुम्हें परवाह नहीं करनी, बस पड़कना है।” ये बोलते हुए उन्होंने अपने हाथ से झपटने का इशारा किया और आगे कहा, “ये किसने सिखाया? ये बॉलीवुड ने सिखाया।”
हनी सिंह ने एक बार बताया था कि कैसे 38 लाख रूपये उन्होंने एक ही दिन में खर्च कर दिए थे।
D