Animal Box Office Collection Day 24: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ रिलीज हुई थी। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म का 20 दिन तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन हुआ।

वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ और शाहरुख खान की ‘डंकी’ के रिलीज के बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। वहीं अब रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की इस फिल्म के 24वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 24वें दिन यानी रविवार को 2.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं एनिमल के 24 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़ का कारोबार किया।

इसके बाद 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़, 19वें दिन 5.5 करोड़, 20वें दिन 5.15 करोड़, 21 वें दिन 2.45, 22वें दिन 1.15 करोड़ और 23वें दिन 1.99 करोड़ कमाए थे। जिसके बाद ‘एनिमल’ ने 24 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 536.18 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जबकि वर्ल्डवाइड 864 करोड़ पार हो एनिमल की कमाई हई है और इंडिया ग्रॉस 634.65 करोड़ पहुंच गया है।

सभी भाषाओं में कैसा है ‘एनिमल’ ने कितने कमाए

बता दें कि हिंदी के अलावा संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई। जहां फिल्म हिंदी में अच्छा कारोबार कर रही है तो वहीं तेलुगु में फिल्म की 24 दिनों में कमाई 44.11 करोड़ तक पहुंची है। इसके अलावा तमिल में महज 4.7 करोड़ ही कमा सकी। वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, बॉबी देओल, प्रेम चोपड़ा, तृप्ति डिमरी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं।