रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 20 दिन बीत चुके हैं और इस फिल्म ने इस साल की कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 20 दिनों में ये फिल्म 525.45 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और बात इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो अब तक ये 851 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

बॉबी देओल के लिए ये फिल्म बड़ी हिट साबित हो रही है, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया है। ये साल देओल परिवार के लिए लकी साबित हुआ है। सनी देओल ने ‘गदर 2’ से तहलका मचाया, धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से। लेकिन अब बॉबी देओल अपनी इस फिल्म से सबसे अधिक कमाई करने वाले देओल बन गए हैं।

‘गदर 2’ को छोड़ा पीछे

‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इसने इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से अधिक कलेक्शन किया था। अब 20 दिन बीत जाने के बाद इस फिल्म ने Gadar 2 के ग्रॉस कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है। ‘एनिमल’ ने अब तक भारत में 528.69 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि ‘गदर 2’ का भारत में कुल कलेक्शन 525.45 करोड़ था।

इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बनी ‘एनिमल’

फिल्म न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में कमाल कर रही है। ग्लोबली 851 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद ये फिल्म फिलहाल ‘जवान’ और ‘पठान’ से पीछे चल रही है। लेकिन इस वक्त ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है। अब फिल्म अपने चौथे हफ्ते में एंटर करने वाली है और इसके बाद इसके बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पर असर दिखने लगेगा।

इस हफ्ते सिनेमाघरों में शाहरुख खान-स्टारर ‘डंकी’ रिलीज हो चुकी है और प्रभास-स्टारर ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके बाद ‘एनिमल’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो सकती है।