Bobby Deol On His Tough Time: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का करियर एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन का किरदार निभा कर उन्होंने खूब लाइमलाइट लूटी। इसके बाद हाल ही में उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया। लोगों ने भी उसे काफी पसंद किया। अब हाल ही में एक्टर ने स्क्रीन के साथ बात करते हुए अपनी कठिन समय को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही यह भी बताया कि कैसे उनके परिवार ने उनका इस मुश्किल घड़ी में साथ दिया।
पिता-भाई ने किया ‘कंगुवा’ एक्टर को इंस्पायर्ड
दरअसल, मुंबई में हुए ‘स्क्रीन लाइव’ के तीसरे संस्करण में बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल के साथ शामिल हुए। यहां देओल ब्रदर्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान ‘एनिमल’ एक्टर ने बताया कि कैसे उनके परिवार, खासकर पिता धर्मेंद्र और उनके भाई सनी ने उन्हें प्रेरित किया।
2025 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं शाहिद कपूर, ‘देवा’ में इस एक्ट्रेस संग बनेगी जोड़ी
बॉबी देओल ने कहा कि मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैंने अपने पिता को भी देखा है, जो एक लीजेंड हैं और उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। मुझे लगता है कि मैंने कहीं न कहीं उससे सीखा है। फिर जब मैं हार रहा था, तो मैंने हार मान ली, लेकिन मेरा भाई हमेशा मेरे साथ था। मेरा पूरा परिवार, जिसमें मेरी मां, पिता, बहनें और मेरी पत्नी शामिल हैं, जो मेरी रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। इसलिए, मैं सच में धन्य था।
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप लाइफ में कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ किसी का हाथ थामने और आपको आगे बढ़ाने का इंतजार नहीं कर सकते। आपको अपने पैरों पर खड़ा होना होगा और वही करना होगा जो आपको करना है। जब मैंने ऐसा करना शुरू किया, तो मैं आगे बढ़ने लगा और चीजें अपने आप ठीक हो गईं। हालांकि, मैं सफलता को नहीं देखता। मैं हर किसी से मिलने वाले प्यार पर ज्यादा फोकस करता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा कि मैं सड़क पर गाड़ी चला रहा था और अचानक कोई दरवाजा पीटने लगा। जब मैंने पूछा फोटो लेने आई हैं, तो वे जवाब देते हैं नहीं नहीं, आपको बस दुआ देने आई हैं कि आप और आगे बड़े। मेरे लिए लाइफ में यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्यार ही वह चीज है जिसकी मुझे परवाह है।
इन फिल्मों में दिखाई देंगे बॉबी
अब बॉबी देओल के पास नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’, पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1’, मल्टी-स्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’, आलिया भट्ट और वाईआरएफ की ‘अल्फा’ और रिटायरमेंट से पहले विजय की अंतिम फिल्म, जिसका संभावित नाम ‘थलपति 69’ पाइपलाइन में है।