Anil Kapoor Home Tour: एक्टर्स के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में अपने आलीशान बंगला दिखाया है। एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर दर्शकों को अपना बंगला दिखा रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में अनिल (Anil Kapoor Bungalow) बता रहे हैं कि उनके जुहू वाले बंगले को बनाने में खूब पसीना और प्यार लगा है। हर ईंट और पत्थर को खून और आंसुओं से बनाया गया है। इसमें कोई घोटाला, भाग्य शामिल नहीं है, ये सब कड़ी मेहनत और खून और पसीना है।”

इसके बाद अनिल कहते हैं कि जब सोनम (Sonam Kapoor) का जन्म हुआ था तो उनका परिवार इस घर में शिफ्ट हो गया था। अनिल ने घर का लिविंग एरिया दिखाया, जहां रंगीन प्रिंट में दो विंग कुर्सियां, एक लकड़ी की मेज जिसपर ढेर सारी किताबें और कुछ सजावटी मिरर हैं। कुर्सी के दोनों तरफ हरे भरे पौधे, जो एक पॉजिटिव वाइब दे रहे है। अनिल कपूर के घर में बेहद खूबसूरत पूजा का स्थान बना है।

एक-एक कर खरीद लिए बिल्डिंग के सारे फ्लोर
अनिल ने बताया कि सोनम (Sonam Kapoor) का जन्म ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था, तभी हम यहां आए थे। मैंने एक अपार्टमेंट खरीदा, इसकी पहली मंजिल और फिर मैंने दूसरी मंजिल और फिर तीसरी और ग्राउंड फ्लोर खरीदा। आमतौर पर लोग बंगलों को बिल्डिंग बना देते हैं, लेकिन मैंने एक बिल्डिंग ली और उसे बंगला बना दिया।’

अनिल कपूर ने (Anil Kapoor Bunglow Tour) अपने जिम को भी दिखाया। अनिल ने अपने घर को काफी क्रिएटिव तरीके से तैयार किया है। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने ही घर में विदेश का अनुभव चाहते थे।

उन्होंने कहा,”आप लंदन और इंग्लैंड और उस तरह की जगहों के बारे में सोचते हैं, मैं उस तरह का अनुभव चाहता था और जब मैं यहां हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं ग्रेट ब्रिटेन में हूं, मैं लंदन में हूं।”

इसके बाद अनिल ने अपने बंगले की छत दिखाई, जिसमें काफी हरियाली है। बंगले की छत पर कई प्रकार के पौधे और खूबसूरत फूल लगे हैं। जहां बैठने के लिए भी जगह बनाई गई है। अनिल ने बताया कि ये छत उनकी पत्नी सुनीता कपूर और उनकी सास का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। उनकी वजह से ये मेरी लाइफ में है।