अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड एक्टर्स पान मसाला के विज्ञापन में नजर आते हैं और इसके लिए उन्हें मोटी फीस मिलती है। लेकिन अनिल कपूर ने समाज के लिए मिसाल पेश की है। पिंकविला के मुताबिक अनिल कपूर को पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अनिल अपने फैंस को गलत संदेश नहीं देना चाहते, इसलिए उन्होंने 10 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है।
सूत्र ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया अनिल को एक बड़ी पान मसाला कंपनी से कमाल का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया। उन्हें लगता है कि उनकी अपनी ऑडियंस और फैंस के लिए जिम्मेदारी है। वो ऐसे किसी प्रोडक्ट का प्रचार नहीं कर सकते, जो पब्लिक की सेहत को नुकसान पहुंचाए,चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी पैसा मिले।
अनिल कपूर बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर हैं, जो 67 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखते हैं और हमेशा ही अच्छा खानपान और लाइफस्टाइल को प्रमोट करते हैं। वह ब्रैंड एंडोर्समेंट को लेकर भी काफी सिलेक्टिव हैं, वो ऐसी किसी चीज को प्रमोट नहीं करते, जिससे किसी को नुकसान पहुंच सकता है।
बता दें कि अनिल कपूर से पहले बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स पान मसाला का विज्ञापन कर चुके हैं। शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार पान मसाला जैसे प्रोडक्ट को प्रमोट कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ चुका है।
बात अगर अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो अनिल कपूर को आखिरी बार ‘सवी’ में दिव्या खोसला, एम.के. रैना और प्रोमिला थॉमस के साथ देखा गया था। फिल्म का डायरेक्शन अभिनय देव ने किया था। इसके बाद अनिल कपूर एक्शन एंटरटेनर ‘वॉर 2’ में दिखाई देंगे, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी हैं।